बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसमें दीवार लेखन, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, साइकिल रेस, नुक्कड़ नाटक, रंगोली और जागरूकता रथ कार्यक्रम शामिल है. इसका परिणाम है कि महिला मतदाताओ की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
10 हजार वर्ग फुट में बनाई गई रंगोली
नगर के एमपी हाई स्कूल में आईसीडीएस के कर्मियों की ओर से 10 हजार वर्ग फुट में रंगोली बनाई गई. मुख्य रूप से कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कई तरह के स्लोगन लिखे गए. जिलाधिकारी अमन समीर और उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर के साथ कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आईसीडीएस के कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके कार्यों की सराहना की.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल
रंगोली कार्यक्रम में पहुंचे डीएम ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अंतर्गत कई कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं. बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में, एक हजार पुरुष पर 6 महिला मतदाता की संख्या में इजाफा हुआ है. कम समय में इतने बेहतर प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने अहिल्या जागरूकता रथ को गांव-गांव में भेजकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की गई थी. जो वरदान साबित हुई और यह निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है यह प्रयास आगे भी चलता रहेगा.
मतदाताओं की संख्या
बता दें कि 28 अक्टूबर को जिले के चारो विधानसभा सीट पर मतदान होना है. 1844 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 66 हजार 565 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल के 50 कंपनियों को तैनात किया जाएगा.