ETV Bharat / state

बक्सर में लगातार बढ़ रही एड्स मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - बिहार न्यूज

स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना अगर नहीं चलाया गया होता तो इतनी गम्भीर बीमारी के बारे में पता भी नहीं चलता. लोग योजना की लाभ लेने के लालच में सदर अस्पताल आये तब इसका पता चला.

बक्सर सदर अस्पताल
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:01 PM IST

बक्सर: जिले में एड्स की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनवरी से लेकर अब तक सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में एड्स मरीज की संख्या में हर महीने वृद्धि हो रही है. डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक इसे देखकर हैरान हैं.

बक्सर से खास रिपोर्ट


लगातार बक्सर जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है. आकड़ों पर नजर डाला जाए तो जनवरी माह में बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले 493 मरीजों में से 3 मरीजों में एचआई पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि फरवरी माह में यह आंकड़ा बढ़ कर 8 हो गया, मार्च में 10, अप्रैल में 14, मई में 15 जबकि जून में यह आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है. वहीं लगातार जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक अचंभित हैं.

सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत
स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना अगर नहीं चलाया गया होता तो इतनी गम्भीर बीमारी के बारे में पता भी नहीं चलता. लोग योजना की लाभ लेने के लालच में सदर अस्पताल आये तब इसका पता चला. जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या पर सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है. ताकि जागरूकता अभियान चलाकर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

बक्सर: जिले में एड्स की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनवरी से लेकर अब तक सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में एड्स मरीज की संख्या में हर महीने वृद्धि हो रही है. डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक इसे देखकर हैरान हैं.

बक्सर से खास रिपोर्ट


लगातार बक्सर जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है. आकड़ों पर नजर डाला जाए तो जनवरी माह में बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले 493 मरीजों में से 3 मरीजों में एचआई पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि फरवरी माह में यह आंकड़ा बढ़ कर 8 हो गया, मार्च में 10, अप्रैल में 14, मई में 15 जबकि जून में यह आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है. वहीं लगातार जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक अचंभित हैं.

सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत
स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना अगर नहीं चलाया गया होता तो इतनी गम्भीर बीमारी के बारे में पता भी नहीं चलता. लोग योजना की लाभ लेने के लालच में सदर अस्पताल आये तब इसका पता चला. जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या पर सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है. ताकि जागरूकता अभियान चलाकर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

Intro:बक्सर-ऐंकर-बक्सर में बढ़ रहे एड्स की मरीजो की संख्या से स्वास्थ्य बिभाग में मचा हड़कंप जनवरी से लेकर अब तक सदर अस्पताल में आने वाले मरीजो में एड्स मरीज की संख्या में हर महीने हो रहा है,बृद्धि


Body:लगातार बक्सर जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या से स्वास्थ्य बिभाग से लेकर आम लोगो मे भी हड़कम्प मचा हुआ है,आकड़ो पर नजर डाला जाए तो जनवरी माह में बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले 493 मरीजो में 8 मरीज एचआई पॉजिटिव पाए गए है,जबकि फरवरी माह में यह आंकड़ा बढ़ कर 8,हो गया मार्च में 10,अप्रैल में 14,मई में 15 जबकि जून में यह आंकड़ा 19 पर पहुच गया है। वही लगातार जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या से सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक अचंभित है,स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा मातृ बंदना योजना अगर नही चलाया गया होता तो इतनी गम्भीर बीमारी के बारे में पता भी नही चलता लोग योजना की लाभ लेने के लालच में सदर अस्पताल आये तब इसका पता चला।

byte डॉक्टर अनिल कुमार
byte -जांच कर्मी


Conclusion:गौरतलब है कि जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजो की संख्या पर सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है,ताकि जागरूकता अभियान चलाकर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.