बक्सर: जिले में एड्स की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जनवरी से लेकर अब तक सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में एड्स मरीज की संख्या में हर महीने वृद्धि हो रही है. डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक इसे देखकर हैरान हैं.
लगातार बक्सर जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है. आकड़ों पर नजर डाला जाए तो जनवरी माह में बक्सर सदर अस्पताल में आने वाले 493 मरीजों में से 3 मरीजों में एचआई पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि फरवरी माह में यह आंकड़ा बढ़ कर 8 हो गया, मार्च में 10, अप्रैल में 14, मई में 15 जबकि जून में यह आंकड़ा 19 पर पहुंच गया है. वहीं लगातार जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या से सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर से लेकर जांच कर्मी तक अचंभित हैं.
सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत
स्वास्थ्य कर्मियों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा मातृ वंदना योजना अगर नहीं चलाया गया होता तो इतनी गम्भीर बीमारी के बारे में पता भी नहीं चलता. लोग योजना की लाभ लेने के लालच में सदर अस्पताल आये तब इसका पता चला. जिला में बढ़ रहे एड्स मरीजों की संख्या पर सरकार को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है. ताकि जागरूकता अभियान चलाकर इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.