बक्सर: सातवें चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना होते ही सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान जनतांत्रिक विकास पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया करानी होगी है.
लोगों की सुविधा पहली प्राथमिकता
अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव जीतने के साथ हर खेत में पानी की सुविधा, सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था, महिलाओं के लिए गर्ल्स कॉलेज, सुरक्षा व्यवस्था इन सब पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन को बार मुंह की खानी पड़ेगी.
10 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
बता दें कि सातवें चरण का अधिसूचना जारी होने के बाद 22 अप्रैल से अब तक 10 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान जनतांत्रिक विकास पार्टी से अनिल कुमार ,राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ से राकेश कुमार राय, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से उदय नारायण राय, जबकि बहुजन मुक्ति पार्टी से संतोष कुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया.