बक्सर: बिहार के बक्सर में कोरोना टीका (Covid vaccination in buxar) लेने के बाद छात्रायें बीमार हुई है. जिले के कुकुढ़ा गांव स्थित उच्च विद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत स्टॉल लगाया गया था. विद्यालय में कई छात्राओं ने कोरोना का पहला और दूसरा टीका लगवाया. विद्यालय से छुट्टी मिलने के बाद जब छात्रा वापस अपने घर लौट रही थी तब कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद कुछ और छात्राओं को डर के कारण तबीयत बिगड़ गई, उसके बाद छात्राओं को पीएचसी में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जल संसाधन मंत्री भी हुए आइसोलेट
विद्यालय में लगे कोरोना टीकाकरण स्टॉल से लिया था टीका: दरअसल, हाई स्कूल कुकुढा के 9वीं क्लास की छात्राओं ने विद्यालय में लगे कोरोना टीकाकरण स्टॉल से टीका लगने के बाद कुल नौ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी. वहीं, उन छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के बाद कुल 6 लोगों की स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया. वहीं तीन छात्राओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें: Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 125 पार
डॉक्टर ने दी इलाज के बाद जानकारी: वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ एस एन उपाध्याय ने बच्चियों के इलाज के बाद आसपास में मौजूद परिजनों से बताया कि बच्चियों की स्थिति में काफी सुधार है. बच्चियों को स्कूल में कोरोना वैक्सीन के बाद धूप में निकलने की वजह से उल्टी और सर दर्द की शिकायत होने लगी थी. इनमें से कुछ बच्चियों ने बिना कुछ खाये भी वैक्सीन लिया था. जिससे भी तबीयत बिगड़ी है.