पहली जनवरी की धूम में लिट्टी-चोखा की बादशाहत, आम से लेकर खास तक की बनी पसंद - संतोष कुमार निराला
बक्सर में भी पहली जनवरी का जश्न मनाया गया. इस दौरान लोगों की पहली पसंद लिट्टी-चोखा बनी. बक्सर के रहने वाले और जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश महासचिव अशोक यादव की अगुवाई में लिट्टी-चोखा की पार्टी दी गई. इसमें आम से लेकर खास सभी शरीक हुए.
बक्सर: पहली जनवरी के दिन को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोगों ने पार्टी और पिकनिक का मजा लिया. बक्सर में भी पहली जनवरी का जश्न मनाया गया. इस दौरान लोगों की पहली पसंद लिट्टी-चोखा बनी. बक्सर के रहने वाले और जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश महासचिव अशोक यादव की अगुवाई में लिट्टी-चोखा की पार्टी दी गई. इसमें आम से लेकर खास सभी शरीक हुए.
त्रेतायुग से है लिट्टी-चोखा का संबंध
अशोक यादव ने बताया कि लिट्टी-चोखा का संबंध त्रेतायुग से है. जब महर्षि विश्वामित्र के साथ भगवान राम और लक्ष्मण बक्सर आये थे तो बक्सर में लिट्टी चोखा खाये थे. लिट्टी-चोखा भगवान का प्रसाद है. बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला भी भोज में पहुंचे. पूर्व मंत्री ने कहा कि बक्सर के लिए लिट्टी-चोखा अतिमहत्वपूर्ण है. ऐसे आयोजन में शरीक होना बहुत अच्छी बात है.
नहीं आए बीजेपी के नेता
जदयू नेता अशोक यादव द्वारा दिए गए लिट्टी-चोखा भोज से बीजेपी के नेता नदारद रहे. इसपर अशोक यादव ने कहा कि मैत्री भोज में सभी पार्टी के नेता शामिल होते हैं. अरुणाचल प्रदेश के जदयू के विधायकों के बीजेपी में शामिल पर अशोक ने कहा "बीजेपी ने ना तो राजनीतिक धर्म का पालन किया और ना ही गठबंधन धर्म का."
राजद नेताओं से दिखी नजदीकी
जदयू नेताओं की राजद से नजदीकी दिखी. भोज में पहुंचे राजद नेता जुल्फेकार खान ने खरवास बाद तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा किया.
"खरवास बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने जा रही है. इसे कोई रोक नहीं सकता. दोस्त कौन होगा, सही समय पर इसकी जानकारी भी सबको मिल जाएगी."- जुल्फेकार खान, राजद नेता