बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां आए दिन अस्पतालकर्मियों की मनमानी देखने को मिलती है. इसके साथ ही कभी अस्पताल से डॉक्टर गायब रहते हैं तो कभी खुले में इस्तेमाल किया हुआ डिस्पोजल और खाली शीशी फेंक दी जाती है.
इस्तेमाल डिस्पोजल से इंफेक्शन का खतरा
इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि खुले में फेंका डिस्पोजल पैर में चुभ जाने से दूसरी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि कई बार डॉक्टरों के गायब रहने से दिन भर इंतजार करने के बाद बिना इलाज कराए ही घर वापस जाना पड़ता है.
'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
सिविल सर्जन डॉ उषा किरण ने बताया कि ये काफी गंभीर मामला है. इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इसके लिए दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि ये अस्पताल केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में आता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार मंत्री से शिकायत करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया.