ETV Bharat / state

5 वर्ष होगा बिहार के लिए विकास का स्वर्णिम काल: डॉ. संजय जायसवाल - वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी

बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए उम्मीदवार जयराज चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा किया.

Brahmapur
एनडीए रैली
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:15 PM IST

बक्सर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने बह्मपुर विधानसभा सीट से वीआईपी उम्‍मीदवार जय राज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जनसभा कर एनडीए को जीत दिलाने का आह्वान किया.

डबल इंजन सरकार में तेजी से हो रहा है विकास
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जयसवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और लोगों से एनडीए के समर्थन की अपील की. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए केवल चार दलों का गठबंधन नहीं है, बल्कि बिहार के विकास का गठबंधन है. यह गठबंधन उस विश्वास का है जो बिहार में सुशासन राज हमेशा स्थापित रहेगा. बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य तेजी से करती रहेगी.

उन्होंने कहा कि आगे 5 साल में बिहार के विकास का स्वर्णिम काल होगा. यह दुर्भाग्य है कि जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे, तो बिहार में ऐसे दल का शासन था. जिसको दो ही उद्योग आता था. एक अपहरण उद्योग और दूसरा हत्या उद्योग. इसके अलावा तीसरा कोई उद्योग नहीं था. कांग्रेस घोटाले को ही अपना फर्ज समझती है. आज ये सभी घोटालेबाज और अपराधी गिरोह बनाकर एनडीए के शासन को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता समझदार है. मैं हर कार्यकर्ता और जनता से अपील करता हूं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर इन सभी का संहार करें और आप अपने वोट से इनको जवाब दीजिए.

क्या कहते हैं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम सभी मिलकर बिहार में डबल इंजन की सरकार चले, ये सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी को मजबूत करने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में कोई प्रयोग की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार में सरकार बनायें और विकास की गति को सुनिश्चित करें.

उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन वालों ने एक अति पिछड़ा के बेटे के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया, लेकिन बीजेपी पार्टी ने एक अतिपिछड़ा मल्‍लाह के बेटे को मरहम लगाया. हमें सम्‍मान देते हुए एक दो सीट नहीं बल्कि 11 सीट विधानसभा और एक एमएलसी का सीट दिया. इसके लिए विकासशील इंसान पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और बिहार के पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज उनका आभार व्‍यक्‍त करता है.

बक्सर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने बह्मपुर विधानसभा सीट से वीआईपी उम्‍मीदवार जय राज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने जनसभा कर एनडीए को जीत दिलाने का आह्वान किया.

डबल इंजन सरकार में तेजी से हो रहा है विकास
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जयसवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और लोगों से एनडीए के समर्थन की अपील की. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए केवल चार दलों का गठबंधन नहीं है, बल्कि बिहार के विकास का गठबंधन है. यह गठबंधन उस विश्वास का है जो बिहार में सुशासन राज हमेशा स्थापित रहेगा. बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य तेजी से करती रहेगी.

उन्होंने कहा कि आगे 5 साल में बिहार के विकास का स्वर्णिम काल होगा. यह दुर्भाग्य है कि जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे, तो बिहार में ऐसे दल का शासन था. जिसको दो ही उद्योग आता था. एक अपहरण उद्योग और दूसरा हत्या उद्योग. इसके अलावा तीसरा कोई उद्योग नहीं था. कांग्रेस घोटाले को ही अपना फर्ज समझती है. आज ये सभी घोटालेबाज और अपराधी गिरोह बनाकर एनडीए के शासन को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता समझदार है. मैं हर कार्यकर्ता और जनता से अपील करता हूं कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूत बनकर इन सभी का संहार करें और आप अपने वोट से इनको जवाब दीजिए.

क्या कहते हैं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हम सभी मिलकर बिहार में डबल इंजन की सरकार चले, ये सुनिश्चित करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी को मजबूत करने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि बिहार में कोई प्रयोग की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार में सरकार बनायें और विकास की गति को सुनिश्चित करें.

उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन वालों ने एक अति पिछड़ा के बेटे के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया, लेकिन बीजेपी पार्टी ने एक अतिपिछड़ा मल्‍लाह के बेटे को मरहम लगाया. हमें सम्‍मान देते हुए एक दो सीट नहीं बल्कि 11 सीट विधानसभा और एक एमएलसी का सीट दिया. इसके लिए विकासशील इंसान पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और बिहार के पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज उनका आभार व्‍यक्‍त करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.