बक्सर:बिहार में बीजेपी-जदयू के बीच चल रहे सियासी खेल पर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 से पहले गठबन्धन बनेगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार में सियासी खिचड़ी पकने लगी है और 2015 के जैसे 2020 में भी गठबन्धन दिखेगा. बिहार में एक बार फिर 2015 की तरह ही बीजेपी का हाल होगा.
मुन्ना तिवारी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से बीजेपी-जदयू के बीच शुरू हुए शह और मात के खेल पर विपक्षी पार्टियां अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. पल-पल बदल रहे बिहार की राजनीति को लेकर बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अब सियासी खिचड़ी पकने लगी है. ये खिचड़ी कब तक तैयार होगी बस इसका इंतजार किया जा रहा है.
'2015 के इतिहास को दोहराया जाएगा'
मुन्ना तिवारी ने कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से गठबन्धन बनाने की कवायद तेज हो गई है. 2020 से पहले यह गठबन्धन अपने मूल स्वरूप में आ जायेगा. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बिहार की धरती पर 2015 के इतिहास को दोहराया जाएगा.