बक्सर: दो दिन पहले शहर के किला मैदान में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय और मंत्री अश्विनी चौबे के बीच हुए विवाद पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नॉमिनेशन करने पर रोक लगाने की मांग की है.
बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अश्विनी चौबे के लिए कोई नई बात नहीं है. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि अश्विनी चौबे के नॉमिनेशन करने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगनी चाहिए, इस घटना की कांग्रेस निंदा करती है.
जगदानंद सिंह ने किया अश्विनी चौबे का बचाव
हालांकि अश्विनी चौबे के आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर महागठबंधन बंटा नजर आ रहा है. महागठबंधन से बक्सर लोकसभा के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने चौबे का बचाव करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री की गाड़ी रुकवाना एसडीएम की गैर जिम्मेदाराना कर्रवाई है.
चौबे समेत डेढ़ सौ लोगों पर एफआईआर
गौरतलब है कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत डेढ़ सौ लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और गाली-गलौज करने के मामले को लेकर नगर थाना में प्रशासन द्वारा एफआइआर दर्ज किया गया है.