ETV Bharat / state

अनियंत्रित पिकअप ने 3 महिलाओं को रौंदा, 2 की मौत, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक पिकअप वाहन की टक्कर से मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि इस घटना में चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

mother and daughter die in road accident
सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:59 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:29 AM IST

बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल में मसर्हियांं गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मां-बेटी मौत हो गई. इसके साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मसर्हिया गांव के समीप कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.

उग्र हुए लोगों ने आगजनी और हंगामा किया. साथ ही पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की. घटना से तनाव के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा नशे की हालत में लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था.

मां-बेटी की मौत
दरअसल शुक्रवार की देर शाम मसर्हिया गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी मीना देवी (46वर्ष) और बेटी पूजा कुमारी (20 वर्ष) के अलावे विजय यादव की पत्नी शाम को सड़क पर टहलने के लिए गई थी. इसी बीच चौगाई की ओर से तेज रफ्तार में जा रहा एक पिकअप वाहन ने दोनों महिलाओं और युवती को सामने से रौंद दिया. यह हादसा देखकर आसपास के लोग जुटे, तब तक पिकअप चालक भाग निकला.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में भर्ती कराया गया. जहां दोनों मां-बेटी की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मीना देवी तथा पूजा कुमारी की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस संबंध में पुलिस अज्ञात पिकअप चालक का पता लगाने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल में मसर्हियांं गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मां-बेटी मौत हो गई. इसके साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मसर्हिया गांव के समीप कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.

उग्र हुए लोगों ने आगजनी और हंगामा किया. साथ ही पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की. घटना से तनाव के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा नशे की हालत में लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था.

मां-बेटी की मौत
दरअसल शुक्रवार की देर शाम मसर्हिया गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी मीना देवी (46वर्ष) और बेटी पूजा कुमारी (20 वर्ष) के अलावे विजय यादव की पत्नी शाम को सड़क पर टहलने के लिए गई थी. इसी बीच चौगाई की ओर से तेज रफ्तार में जा रहा एक पिकअप वाहन ने दोनों महिलाओं और युवती को सामने से रौंद दिया. यह हादसा देखकर आसपास के लोग जुटे, तब तक पिकअप चालक भाग निकला.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में भर्ती कराया गया. जहां दोनों मां-बेटी की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मीना देवी तथा पूजा कुमारी की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस संबंध में पुलिस अज्ञात पिकअप चालक का पता लगाने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.