बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल में मसर्हियांं गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मां-बेटी मौत हो गई. इसके साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मसर्हिया गांव के समीप कोरानसराय-बगेन मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.
उग्र हुए लोगों ने आगजनी और हंगामा किया. साथ ही पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की. घटना से तनाव के मद्देनजर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों का आरोप है कि दारोगा नशे की हालत में लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा था.
मां-बेटी की मौत
दरअसल शुक्रवार की देर शाम मसर्हिया गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी मीना देवी (46वर्ष) और बेटी पूजा कुमारी (20 वर्ष) के अलावे विजय यादव की पत्नी शाम को सड़क पर टहलने के लिए गई थी. इसी बीच चौगाई की ओर से तेज रफ्तार में जा रहा एक पिकअप वाहन ने दोनों महिलाओं और युवती को सामने से रौंद दिया. यह हादसा देखकर आसपास के लोग जुटे, तब तक पिकअप चालक भाग निकला.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई में भर्ती कराया गया. जहां दोनों मां-बेटी की हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही मीना देवी तथा पूजा कुमारी की मौत हो गई. वहीं पुलिस इस संबंध में पुलिस अज्ञात पिकअप चालक का पता लगाने और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.