बक्सर: जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुदेवा ओपी बिंद टोली में खेत की रखवाली करने गई महिला को अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. मृत महिला की पहचान स्वर्गीय अर्जुन बिंद की पत्नी पुरबिया देवी के रूप में हुई है.
अपराधियों ने बगल के खेत में फेंका था शव
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुरबिया देवी खेत की रखवाली करने गई थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पूरबिया देवी को चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को बगल के खेत में फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ घूमने जा रहे थे, तो शव को देखा.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस एवं डुमराव एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. घटना के पीछे कई कारणों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. वैसे अब पुलिस तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है और कातिल कौन है?