बक्सर: पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध को प्रगाढ़ बनाने के लिए एसपी कार्यालय कैम्पस में सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जिलाधिकारी अमन समीर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने खुलकर अपना विचार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें: RJD विधान पार्षदों से बोले नीतीश -आपलोगों को कुछ ना कुछ तो बोलना पड़ेगा, नहीं तो जेल से फोन आ जाएगा
जानिए क्या कहते हैं पुलिस कप्तान
इस दौरान पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस पर भरोसा करने की जरूरत है. लेकिन पुलिस अच्छा भी करती है तो कुछ लोग निंदा करने से बाज नहीं आते है. पुलिस लोगों की सेवा करने के लिए विकट से विकट परिस्थिति में में उपस्थित रहते हैं.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या
घर बैठे शिकायत दर्ज
नए एप के उद्घाटन से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. अब घर बैठे लोग अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस एप में एक पैनिक बटन की सुविधा दिया गया है. मुश्किल समय में कोई भी व्यक्ति इस बटन को दबाकर पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सकता है.