ETV Bharat / state

Buxar News: फूड पॉइजनिंग के कारण कई बच्चे बीमार, एक लड़की की मौत - बक्सर में फूड पॉइजनिंग

बिहार के बक्सर में फूड पॉयजनिंग से कई बच्चे बीमार हो गए. जिसमें एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत भी हो गई. डुमरांव नगर के दक्षिण टोला स्थित अनुसूचित बस्ती में रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चे एक साथ दस्त करने लगे तभी परिजन उन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां एक 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार
बक्सर में बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार
author img

By

Published : May 13, 2023, 2:27 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में कई बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार (Child Ill Due To Poisionous) हो गए. डुमरांव नगर के दक्षिण टोला स्थित अनुसूचित बस्ती के कई बच्चे एक साथ ही विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए. उन सभी को गंभीर हालत में परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ता देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक 13 साल के बच्ची की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Kaimur News: घर में रखा था जहरीला पदार्थ, बच्चों ने मिठाई समझकर खा लिया.. 7 की तबीयत बिगड़ी

दस्त के इलाज के दौरान बच्ची की मौत: गांव के अनुसूचित टोला निवासी अनुग्रहित राम के पुत्र रामजी राम ने बताया कि उसका और उसके भाई के बच्चों ने बीती रात एक साथ भोजन किया. उसके बाद वे सभी लोग अपने अपने घर में सोने चले गए. तभी बीच रात में अचानक उठकर सभी बच्चे दस्त करने लगे. उनकी हालत खराब होने लगी, तब आनन-फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत को गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

बच्चों की हालत स्थिर: वहीं सदर अस्पताल के डीएस डॉ आर.के गुप्ता के निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज जारी है. इन बच्चों को एकसाथ तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली तब हम मौके पर पहुंचे तब तक तेरह साल की एक बच्ची की यहां आने के बाद ही मौत हो गई थी. जबकि इन सभी बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है.

बक्सर: बिहार के बक्सर में कई बच्चे विषाक्त भोजन खाने से बीमार (Child Ill Due To Poisionous) हो गए. डुमरांव नगर के दक्षिण टोला स्थित अनुसूचित बस्ती के कई बच्चे एक साथ ही विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए. उन सभी को गंभीर हालत में परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ता देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक 13 साल के बच्ची की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Kaimur News: घर में रखा था जहरीला पदार्थ, बच्चों ने मिठाई समझकर खा लिया.. 7 की तबीयत बिगड़ी

दस्त के इलाज के दौरान बच्ची की मौत: गांव के अनुसूचित टोला निवासी अनुग्रहित राम के पुत्र रामजी राम ने बताया कि उसका और उसके भाई के बच्चों ने बीती रात एक साथ भोजन किया. उसके बाद वे सभी लोग अपने अपने घर में सोने चले गए. तभी बीच रात में अचानक उठकर सभी बच्चे दस्त करने लगे. उनकी हालत खराब होने लगी, तब आनन-फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी हालत को गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

बच्चों की हालत स्थिर: वहीं सदर अस्पताल के डीएस डॉ आर.के गुप्ता के निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों का इलाज जारी है. इन बच्चों को एकसाथ तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली तब हम मौके पर पहुंचे तब तक तेरह साल की एक बच्ची की यहां आने के बाद ही मौत हो गई थी. जबकि इन सभी बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.