बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराध (Crime In Begusarai) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी लगातार लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिला कार्यालय स्थित अम्बेडकर चौक है. जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक शख्स को बीच सड़क पर गोली मार दी और मौके से फरार (Firing In Buxar) हो गए. घटनास्थल से जिलाधिकारी का कार्यालय महज 300 मीटर की दूरी पर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: पटना में महिला थाने के बाहर मारपीट, पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को पीटा, देखें VIDEO
रुपये के लेनदेन का मामला: जानकारी के अनुसार वारदात नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक की है. जहां पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में अपराधियों ने राजपुर प्रखंड के सरेन्जा गांव निवासी दिनेश चौहान को बीच सड़क पर गोली मार दी. गोली सीने में लगी थी. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी हथियार लहराते हुए रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गए. घटना के कुछ देर बाद लोग मौके पर जुट गये. वहां उन्होंने बीच सड़क पर खून से लथपथ घायल को देखा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. शहर के बीचोबीच हुई गोलीबारी से वहां अफरा-तफरी मच गयी.
"अम्बेडकर चौक के पास एक व्यक्ति के पजरी में गोली मारी गई है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अन्य जगह रेफर कर दिया है. अब तक जो जानकारी सामने आई है. उसमें पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" -दिनेश मालाकार, नगर थाना प्रभारी