ETV Bharat / state

बक्सर : महिलाओं ने अधजली युवती के शव को ओढ़ाया कफन, कहा- हमारी बेटी लावारिस नहीं

महिला विकास मंच की महिलाओं ने बक्सर किला मैदान से मॉर्चरी (शव गृह) तक काली पट्टी बांध शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान मंच की राष्ट्रीय संयोजक वीणा मानवी ने कहा कि हमने मौन धारण कर मार्च इसलिए निकाला क्योंकि हम निशब्द हैं.

बक्सर कांड
बक्सर कांड
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 5:57 PM IST

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में खेतों से मिली युवती की अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ये मामला पुलिस के लिए बेहद सिरदर्द बन चुका है. पुलिस के हाथ अभी तक बिल्कुल खाली हैं. महिला विकास मंच की महिलाओं ने अज्ञात युवती के शव को कफन ओढ़ाया.

पोस्टमार्टम हाउस के मॉर्चरी (शव गृह) पहुंची महिलाओं ने कफन ओढ़ाकर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस दौरान महिलाओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और युवती को न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से की है. बता दें कि 3 दिसंबर को मिली युवती की शव के बाद से बक्सरवासी आंदोलित हैं. महिला विकास मंच की महिलाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए 5 दिसंबर को बक्सर बंद करवाया था.

क्या बोलीं महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक

शांतिपूर्ण मार्च...
महिला विकास मंच की महिलाओं ने बक्सर किला मैदान से मॉर्चरी (शव गृह) तक काली पट्टी बांध शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान मंच की राष्ट्रीय संयोजक वीणा मानवी ने कहा कि हमने मौन धारण कर मार्च इसलिए निकाला क्योंकि हम निशब्द हैं. उन्होंने बताया कि शव के दाह संस्कार के लिए महिला विकास मंच ने प्रशासन से बात की लेकिन कानूनी प्रावधानों के चलते उनको इसकी इजाजत नहीं मिली. हमें बेहद दुख हैं.

बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में खेतों से मिली युवती की अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ये मामला पुलिस के लिए बेहद सिरदर्द बन चुका है. पुलिस के हाथ अभी तक बिल्कुल खाली हैं. महिला विकास मंच की महिलाओं ने अज्ञात युवती के शव को कफन ओढ़ाया.

पोस्टमार्टम हाउस के मॉर्चरी (शव गृह) पहुंची महिलाओं ने कफन ओढ़ाकर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस दौरान महिलाओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और युवती को न्याय दिलाने की मांग प्रशासन से की है. बता दें कि 3 दिसंबर को मिली युवती की शव के बाद से बक्सरवासी आंदोलित हैं. महिला विकास मंच की महिलाओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए 5 दिसंबर को बक्सर बंद करवाया था.

क्या बोलीं महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक

शांतिपूर्ण मार्च...
महिला विकास मंच की महिलाओं ने बक्सर किला मैदान से मॉर्चरी (शव गृह) तक काली पट्टी बांध शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान मंच की राष्ट्रीय संयोजक वीणा मानवी ने कहा कि हमने मौन धारण कर मार्च इसलिए निकाला क्योंकि हम निशब्द हैं. उन्होंने बताया कि शव के दाह संस्कार के लिए महिला विकास मंच ने प्रशासन से बात की लेकिन कानूनी प्रावधानों के चलते उनको इसकी इजाजत नहीं मिली. हमें बेहद दुख हैं.

Intro:बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से मिली अधजली युवती के शव का 120 घण्टा बाद भी नही हो सकी पहचान ,महिला विकास मंच के महिलाओ ने सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में पहुच मृतक को ओढाई कफ़न।


Body:बीते 3 दिसम्बर को बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से मिली अधजली युवती का शव की अब तक पहचान नही हो पाई है,बीते 3 दिसम्बर से ही लगातर इस घटना को लेकर बक्सर वासी आंदोलित है,इस घटना से नाराज बक्सर के लोगो ने 5 दिसम्बर को बक्सर बन्द कराया था,आज वही इस घटना से मर्माहत महिला विकास मंच के सैकड़ो महिलाओ ने बक्सर किला मैदान से पिपरपाती रोड होते,हुए बक्सर सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम तक मुह पर काली पट्टी बांध शांति पूर्ण मार्च किया एवं अधजली युवती को कफ़न ओढाया, इस दौरान महिला विकास मंच के संयोजक वीना मानवीय ने कहा कि,हम लोगो को पता चला कि।अब तक इस लड़की की।पहचान नही हो पाई है,तो महिला विकास मंच अपने तरफ से इस लड़की का दाह संस्कार करना चाहती थी ,लेकिन इसके लिए प्रशासन ने इजाजत ही नही।दिया जिसके बाद हम लोगो ने लड़की को कफ़न ओढाया है,हम लोग इस लड़की को न्याय मिले इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

byte बिना मानवी-संयोजक महिला विकास मंच


Conclusion:गौरतलब है कि सदर सप्ताल पहुचे महिला विकास मंच के महिलाओ ने अधजली युवती का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर से पोस्टमार्टम से सम्बंधित कई जानकारियां ली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.