बक्सर: तीन कृषि कानून के खिलाफ महागठबन्धन के नेताओं ने शहर के किला मैदान से लेकर नगर थाना तक और ज्योति चौक से लेकर, वीर कुंवर सिंह चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर इस कानून के प्रति विरोध जताया. इस दौरान महागठबन्धन के नेताओ ने तीनों कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी भी.
'कृषि कानून के आड़ में भारत सरकार गृह युद्ध कराना चाहती है. देश के किसानों के साथ जो अत्याचार हो रहा है. महागठबन्धन के नेता उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. और किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करते रहेंगे.'- भरत यादव, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- बिहार में विपक्ष की मानव श्रृंखला, बोले तेजस्वी- किसानों के साथ हैं हम
'डबल इंजन की सरकार में केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए अन्नदाता को परेशान किया जा रहा है. आज हालात यह है कि किसान अपने धान तक नहीं बेच पाए हैं. और सरकार किसानों की आमदनी दोगनी करने की बात कहती है.'- विश्वनाथ राम, राजपुर कांग्रेस विधायक
क्या कहते हैं महागठबन्धन के विधायक
कृषि कानून के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल होने पहुचे डुमरांव विधानसभा से, भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने, एवं देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज महागठबन्धन के नेताओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई है. भारत की सरकार लगातार यह गलत बयानी कर रही है कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलित किसानों को अन्य प्रदेश के किसानों का समर्थन नहीं है. जबकि पूरे देश के किसान इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.