ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बक्सर में मछली विक्रेता से हुई लूट, बाइक सवार लुटेरों का पता लगाने में जुटी पुलिस

हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े मछली विक्रेता से 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली. ये वारदात पुलिस के लिए एक चुनौती है क्योंकि तीन दिन पहले ही बक्सर पहुंचे शाहबाद रेंज के डीआईजी ने एसपी से लेकर थानेदारों के साथ घंटों बैठक कर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया था.

बक्सर में लूट
बक्सर में लूट
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 2:32 PM IST

बक्सर: जिले के बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर कम्हरिया गांव के समीप मछली विक्रेता से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े तकरीबन 40 हज़ार रुपये लूट (Loot in Buxer ) लिए. घटना बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर कम्हरिया गांव के समीप दिन में तकरीबन 10:30 बजे की है. दिनदहाड़े हुई इस लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफ़स्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

स तरह हुई लूट की वारदात: इस लूट की घटना की जानकारी देते हुए खिलाफतपुर निवासी मछली विक्रेता उपेंद्र कुमार ने बताया कि वह मछली खरीदने के लिए अपने गांव खिलाफतपुर से बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान कम्हरिया के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर उन्हें वाहन रोकने को मजबूर कर दिया. जैसे ही वह रुके अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल का भय दिखाया और उनकी जेब में रखे 40 हज़ार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बक्सर के तरफ भाग निकले.

क्या कहते हैं अधिकारी: इस लूट की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने उन्हें इस बात की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पुलिस टीम को भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि तीन दिन पहले बक्सर पहुंचे शाहबाद रेंज के डीआईजी ने एसपी से लेकर थानेदारों के साथ घंटों बैठक कर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया था. उसके बाद भी अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

बक्सर: जिले के बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर कम्हरिया गांव के समीप मछली विक्रेता से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े तकरीबन 40 हज़ार रुपये लूट (Loot in Buxer ) लिए. घटना बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर कम्हरिया गांव के समीप दिन में तकरीबन 10:30 बजे की है. दिनदहाड़े हुई इस लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफ़स्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप

स तरह हुई लूट की वारदात: इस लूट की घटना की जानकारी देते हुए खिलाफतपुर निवासी मछली विक्रेता उपेंद्र कुमार ने बताया कि वह मछली खरीदने के लिए अपने गांव खिलाफतपुर से बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान कम्हरिया के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर उन्हें वाहन रोकने को मजबूर कर दिया. जैसे ही वह रुके अपराधियों ने उन्हें पिस्तौल का भय दिखाया और उनकी जेब में रखे 40 हज़ार रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बक्सर के तरफ भाग निकले.

क्या कहते हैं अधिकारी: इस लूट की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने उन्हें इस बात की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर पुलिस टीम को भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि तीन दिन पहले बक्सर पहुंचे शाहबाद रेंज के डीआईजी ने एसपी से लेकर थानेदारों के साथ घंटों बैठक कर आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का सख्त निर्देश दिया था. उसके बाद भी अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.