ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर बोली LJP, कोरोना काल में इलेक्शन से अहम लोगों का जीवन - कोरोना संक्रमित मरीज

बिहार में नेता से लेकर आम लोग तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव को टालने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

buxar
buxar
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:49 PM IST

बक्सरः बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसका डर आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं के चेहरे पर देखने को मिल रहा है. इसी बीच अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में कई राजनीतिक दल अभी चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं.

'लोगों का जीवन बचाना ज्यादा जरूरी'
लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी कोरोना के प्रभाव कम होने तक चुनाव टालने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव से ज्यादा लोगों का जीवन बचाना जरूरी है. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी चुनाव में कुछ समय है, अगर उस समय तक स्थिति कंट्रोल में आ जाती है तो चुनाव कराने में कोई परेशानी नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सरकार पर निशाना
विपक्ष लगातार कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की मांग कर रहा है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर चुनाव को लेकर निशाना साध रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता लगातार वर्चुअल बैठक और रैलियों के जरिए चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.

31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू
मंगलवार को बिहार बीजेपी कार्यालय से 30 से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या 91
गौरतलब है कि बिहार में अबतक 18 हजार 853 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिलमें अब तक कुल 13,019 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,690 है. वहीं, जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 है.

बक्सरः बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. इसका डर आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं के चेहरे पर देखने को मिल रहा है. इसी बीच अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. ऐसे में कई राजनीतिक दल अभी चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं.

'लोगों का जीवन बचाना ज्यादा जरूरी'
लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी कोरोना के प्रभाव कम होने तक चुनाव टालने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव से ज्यादा लोगों का जीवन बचाना जरूरी है. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी चुनाव में कुछ समय है, अगर उस समय तक स्थिति कंट्रोल में आ जाती है तो चुनाव कराने में कोई परेशानी नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सरकार पर निशाना
विपक्ष लगातार कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की मांग कर रहा है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर चुनाव को लेकर निशाना साध रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता लगातार वर्चुअल बैठक और रैलियों के जरिए चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.

31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू
मंगलवार को बिहार बीजेपी कार्यालय से 30 से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है.

एक्टिव मरीजों की संख्या 91
गौरतलब है कि बिहार में अबतक 18 हजार 853 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिलमें अब तक कुल 13,019 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,690 है. वहीं, जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.