बक्सरः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनेताओं के ऊपर चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. ऐसे में राजनेता एक-दूसरे के ऊपर अनर्गल बयानबाजी से भी नहीं चूक रहे हैं.
'अपनी शाख नहीं बचा पाएगा महागठबंधन'
चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं की ओर से लगातार एनडीए को चुनौती दी जा रही है. इसपर लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के नेता अपनी शाख भी नहीं बचा सकेंगे.
'फीलगुड में नहीं रहे महागठबंधन के नेता'
अखिलेश कुमार ने कहा कि मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान का दुष्प्रचार कर चुनाव जीतने वाले महागठबंधन के नेता फीलगुड में ना रहे. लोजपा का एक-एक कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है. यदि महागबंधन वर्तमान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी को चुनाव लड़ाता है और बक्सर सीट लोजपा के खाते में आती है तो पार्टी उन्हें जोरदार परास्त करे.
एनडीए में एक भी नेता नहीं जो मुझे हरा सके- मुन्ना तिवारी
बता दें कि चलें कि बक्सर से कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी ने कहा था कि एनडीए के पास ऐसा एक भी नेता नहीं है, जो मुन्ना तिवारी को बक्सर विधानसभा सीट पर चुनाव हरा सके. एनडीए नेताओं से 6 गुना अधिक जनता को गोलबंद करने की क्षमता मैं अकेले रखता हूं. उनके इस बयान पर लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने पलटवार किया है.