ETV Bharat / state

बक्सर में नए साल के मौके पर पारंपरिक लिट्टी-चोखा का मैत्री भोज आयोजित - Friendship banquet organized on new year day in Buxar

आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि लिट्टी चोखा बक्सर की परंपरा रही है. जो त्रेता युग से लेकर आज तक कायम है. हम चाहते हैं कि यह परंपरा हमेशा बरकरार रहे.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:49 PM IST

बक्सर: जिले में नए साल के मौके पर लिट्टी-चोखा का मैत्री भोज का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के तमाम लोग शामिल हुए. न्यू ईयर का यह देशी सेलिब्रेशन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

बक्सर
लिट्टी तैयार करते लोग

बता दें कि इस मौके पर बिहार का मशहूर डिश लिट्टी-चोखा और चटनी बनाया गया था. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, इस मैत्री भोज में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी.

पेश है रिपोर्ट

लिट्टी चोखा है बक्सर की परंपरा
आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि लिट्टी-चोखा बक्सर की परंपरा रही है. जो त्रेता युग से लेकर आज तक कायम है. हम चाहते हैं कि यह परंपरा हमेशा बरकार रहे. यह इस तरह के आयोजन का 9वां साल है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैत्री भोज का आयोजन सभी को एकजुट करने के लिए किया जाता है. किसी तरह की राजनीति से जोड़कर इसे नहीं देखा जाना चाहिए.

बक्सर: जिले में नए साल के मौके पर लिट्टी-चोखा का मैत्री भोज का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के तमाम लोग शामिल हुए. न्यू ईयर का यह देशी सेलिब्रेशन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

बक्सर
लिट्टी तैयार करते लोग

बता दें कि इस मौके पर बिहार का मशहूर डिश लिट्टी-चोखा और चटनी बनाया गया था. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, इस मैत्री भोज में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी.

पेश है रिपोर्ट

लिट्टी चोखा है बक्सर की परंपरा
आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि लिट्टी-चोखा बक्सर की परंपरा रही है. जो त्रेता युग से लेकर आज तक कायम है. हम चाहते हैं कि यह परंपरा हमेशा बरकार रहे. यह इस तरह के आयोजन का 9वां साल है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैत्री भोज का आयोजन सभी को एकजुट करने के लिए किया जाता है. किसी तरह की राजनीति से जोड़कर इसे नहीं देखा जाना चाहिए.

Intro:चाहे अवसर कोई हो ,स्थान जो भी हो ।बिहारी समाज किसी भी अवसर को अपने अनुरूप ढाल लेने में माहिर होता है।आज साल बदल गया ।2019 बीत गया 2020 आज से प्रारंभ हो गया ।पूरे विश्व मे 12 बजे रात से ही पार्टियों की घूम है ।आज बक्सर में भी एक पार्टी चल रही है जो सबसे अलग है ।


Body:वैसे तो न्यू ईयर पार्टी की आज धूम है ।बड़े बड़े 5 स्टार होटलों में विश्व के हर कोने में पार्टी चल रही है । एक पार्टी आज बक्सर में भी चल रही है।यहाँ भी लोग आज की पार्टी का खूब छक कर लुत्फ उठा रहे हैं । जी हां ,आपको बताते चलें कि साल भले ही अंग्रेजी का है किंतु बक्सर की पार्टी विशुद्ध देशी अंदाज में चल रही है ।यहाँ बिहार का मशहूर डिश लिट्टी और चोखा की पार्टी चल रही है ।जिसका यहाँ के लोग हजारों की में जुट कर आनंद उठा रहे हैं। न्यू ईयर का यह देशी सेलिब्रेशन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है । इसीलिए कहा जाता है कि बिहारी किसी भी अवसर को अपने अनुसार ढाल ही लेते हैं ।
बाइट अशोक यादव (आयोजन समिति के अध्यक्ष)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.