बक्सर: जिले में नए साल के मौके पर लिट्टी-चोखा का मैत्री भोज का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के तमाम लोग शामिल हुए. न्यू ईयर का यह देशी सेलिब्रेशन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
बता दें कि इस मौके पर बिहार का मशहूर डिश लिट्टी-चोखा और चटनी बनाया गया था. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, इस मैत्री भोज में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी.
लिट्टी चोखा है बक्सर की परंपरा
आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि लिट्टी-चोखा बक्सर की परंपरा रही है. जो त्रेता युग से लेकर आज तक कायम है. हम चाहते हैं कि यह परंपरा हमेशा बरकार रहे. यह इस तरह के आयोजन का 9वां साल है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैत्री भोज का आयोजन सभी को एकजुट करने के लिए किया जाता है. किसी तरह की राजनीति से जोड़कर इसे नहीं देखा जाना चाहिए.