बक्सर : बिहार के बक्सर में शराब माफिया नए-नए तरकीब के जरिये शराब की कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है. आलम यह है कि अब ट्रेन के इंजन से शराब की तस्करी हो रही है. ताजा मामला जिले के डुमरांव स्टेशन का है. जहां ट्रेन के इंजन से तीन बोरियों में कुल 260 पीस व्हिस्की की बोतल बरामद की है. इंजन से शराब बरामद के बाद रेलवे के कई कर्मचारी पुलिस के रडार पर हैं.
ये भी पढ़ें : पटना में 40 लाख की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त, धान गोदाम को बना रखा था तहखाना
तस्करों ने मार दिया था ताला : रेल पुलिस ने बताया कि इंजन में शराब रखने के बाद बाहर से तस्करों ने सरकारी ताला मार दिया था. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह को मिली उन्होंने मुफ्फसिल थाने के पुलिस कर्मियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस पहले बक्सर रेलवे स्टेशन पर ही ताला को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन सरकारी ताला नहीं टूट पाया. तबतक ट्रेन दो स्टेशन को पार करते हुए डुमरांव स्टेशन पहुंच गई.
रेलकर्मियो को मिली भगत से तस्करी : इंजन से शराब मिलने की इस घटना के बाद कई रेलवे कर्मचारियो की इसमे संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस उन रेल कर्मियों की तलाश करनी शुरू कर दी है. जिसके सहयोग से पहले ट्रेन के इंजन में शराब रखी गई उसके बाद उसमें बाहर से सरकारी ताला लगा दिया गया.
"ईएमयू ट्रेन के बीच में एक इंजन होता है. उसमें शराब रखकर तस्करों ने ताला लगा दिया गया था. जिसे पहले बक्सर में तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद डुमराव GRP द्वारा डुमरांव पोस्ट प्रभारी को दी गई." -अखिलेश प्रसाद, जीआरपी थाना प्रभारी
14 मिनट तक डुमरांव स्टेशन में खड़ी रही ट्रेन : डुमरांव स्टेशन पर दोपहर 12:39 पर ट्रेन के रुकते ही ड्यूटी में तैनात जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय सिंह यादव के नेतृत्व में GRP व RPF के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया. इंजन के लॉक को काफी मशक्कत के बाद तोड़कर शराब बरामद की. इस दौरान ट्रेन 14 मिनट तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही.