बक्सर/लखीसराय/बेगूसराय/दरभंगा/नवादा/अररिया: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती हैं. हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है.
इसी कड़ी में प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई कार्यालयों में भावनात्मक एकता औक सद्भावना के साथ काम करने की शपथ भी ली गई है.
- बक्सर
राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीवनदायिनी गंगा तट पर राजीव गांधी स्मृति उद्यान का शिलान्यास कर वृक्षारोपण किया है. इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे.
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राजीव गांधी से सीख लेने की जरूरत है, जिन्होंने देश की उन्नति में एक सकारात्मक भूमिका निभायी थी. वहीं, उन्होंने कहा की 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.
- लखीसराय
लखीसराय जिले के लगभग हर एक कार्यालय में गुरुवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर भावनात्मक एकता एवं सद्भावना के साथ काम करने की शपथ ली गई है. वहीं, डीएम कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई है.
- बेगूसराय
जिले के छौड़ाही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रशासन ने सद्भावना दिवस पर जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई है, साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद् को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संकल्प भी लिया गया है. वहीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीडीओ प्रशांत कुमार के द्वार की है.
- दरभंगा
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की जन्मतिथि के अवसर पर गुरुवार को युवा कांग्रेस के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से "पेड़ लगाओ जीवन बचाओ" अभियान की शुरुआत की गई है. इस अवसर युवा कांग्रेसियों ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा की खुद भी पेड़ लगाएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ लगाने लिए प्रोत्साहित करेंगे.
पर्यावरण दिवस के रूप मनाई गई राजीव गांधी की जयंती
वही युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल झा ने कहा की देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 76वें जन्मदिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मना रहे है. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में वृक्ष लगाते हुए पर्यावरण की रक्षा की शपथ ली है. वहीं, उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत हम लोग अपने घरो के आसपास के लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित करेंगे, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके.
- नवादा
जिला मुख्यालय के कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज पौधरोपण व वितरण का कार्य किया गया है, ताकि जनमानस में राजीव गांधी जी की स्मृति बनी रहे.
- अररिया
सद्भावना दिवस के अवसर पर गुरुवार को डीएम प्रशांत कुमार ने डीएम कार्यलय में सभी प्रशाखा के पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई है. इसी क्रम में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने का प्रतिज्ञा ली गई है, साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ ली गई है.