ETV Bharat / state

बक्सर: 'बुनियाद केंद्र' बना लापरवाही का अड्डा, लोगों को मदद के नाम पर मिलता है सिर्फ आश्वासन

बुनियाद केंद्र पर अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ने बताया कि वो कई महीनों से यहां चक्कर लगा रही है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं करता. कागजात के नाम पर उसे कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है.

बुनियाद केंद्र पर सुविधाओं का अभाव
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:37 PM IST

बक्सर: सरकार जनता को बेहतर सेवा देने के लाख दावे करती हो, पर जमीनी हकीकत ठीक इसके विपरीत है. साल 2017 में बने बुनियाद केंद्र पर सुविधा का घोर अभाव है. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस केंद्र पर लोगों को सहायता के बजाय सिर्फ आश्वासन मिलता है.

पेश है रिपोर्ट

दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिलों में बुनियाद केंद्र की स्थापना कराई थी. लेकिन सुविधा के अभाव में गोदाम में रखा सामान धूल फांक रहा है. विभागीय अधिकारी की लापरवाही से लोगों में मायूसी है.

अधिकारी के पास नहीं है जानकारी
इस बावत जब बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नीलू कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि अबतक जिले के कितने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई है, तो उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस के दिन लोगों को ट्राई साइकिल दी जाती है. जिले में दिव्यांगों की संख्या कितनी है, अब तक कितने दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसका उनके पास कोई लेखा जोखा नहीं है.

buxar
गोदाम में रखा सामान धूल फांक रहा है

मदद के नाम पर मिलता है आश्वासन
बुनियाद केंद्र पर अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ने बताया कि वो कई महीनों से यहां चक्कर लगा रही है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा. कागजात के नाम पर उसे कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है. हर बार विकलांगता का सर्टिफिकेट और फोटो कॉपी मंगाया जाता है और एक डेट दे दिया जाता है. यही कहानी दुहराई जाती है.

बक्सर: सरकार जनता को बेहतर सेवा देने के लाख दावे करती हो, पर जमीनी हकीकत ठीक इसके विपरीत है. साल 2017 में बने बुनियाद केंद्र पर सुविधा का घोर अभाव है. समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस केंद्र पर लोगों को सहायता के बजाय सिर्फ आश्वासन मिलता है.

पेश है रिपोर्ट

दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिलों में बुनियाद केंद्र की स्थापना कराई थी. लेकिन सुविधा के अभाव में गोदाम में रखा सामान धूल फांक रहा है. विभागीय अधिकारी की लापरवाही से लोगों में मायूसी है.

अधिकारी के पास नहीं है जानकारी
इस बावत जब बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नीलू कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि अबतक जिले के कितने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी गई है, तो उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस के दिन लोगों को ट्राई साइकिल दी जाती है. जिले में दिव्यांगों की संख्या कितनी है, अब तक कितने दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसका उनके पास कोई लेखा जोखा नहीं है.

buxar
गोदाम में रखा सामान धूल फांक रहा है

मदद के नाम पर मिलता है आश्वासन
बुनियाद केंद्र पर अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला ने बताया कि वो कई महीनों से यहां चक्कर लगा रही है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा. कागजात के नाम पर उसे कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है. हर बार विकलांगता का सर्टिफिकेट और फोटो कॉपी मंगाया जाता है और एक डेट दे दिया जाता है. यही कहानी दुहराई जाती है.

Intro:नीतीश सरकार द्वारा 2017 में बिहार के 38 जिला में बनाया गया बुनियादी केंद्रों पर सुविधा का घोर अभाव,अपने समश्या लेकर आने वाले को मिलता है,केवल आश्वाशन जरूरत मन्दो के समान गोदाम में फांक रहा है,धूल।


Body:बिहार के दिव्यांग,वृद्ध,विधवाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 38 जिला में बुनियादी केंद्र का स्थापना करवाया लेकिन इन बुनियादी केंद्रों पर मिलने वाले सुविधाओ का घोर अभाव है, अपनी समश्या लेकर आने वाले लोगो को केवल आश्वासन मिलता है,इसके सिवा कुछ नही। वही लोगो की समश्या को लेकर जब बुनियादी केंद्र के जिला प्रबन्धक नीलू कुमारी से पूछा गया कि बक्सर जिला में दिव्यांगों की संख्या कितना है,और अब तक कितने दिव्यांगों को यहां से सुविधा उपलब्ध कराया गया है,जिसका कोई जवाब नही था।

byte नीलू कुमारी जिला प्रबन्धक बुनियादी केंद्र

वही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बुनियादी केंद्र पर अपनी समश्या लेकर पहुची महिला ने बताया कि दिव्यांग अदालत से लेकर बुनियादी केंद्र का महीनों से चक्कर लगा रही हु लेकिन हर बार विकलांगता का फोटो कौप्पी मांगा जाता है और एक डेट दे दिया जाता है,अगला बार भी यही कहानी दुहराई जाती है।

byte पीड़ित महिला


Conclusion:गौरतलब है,की समाज के जिन तबका के लिए जिला में सरकार द्वारा बुनियादी केंद्र की स्थापना कराया गया है,अगर वही इससे बंचित रह जाये तो ऐसे बुनियादी केंद्र के रहने न रहने से क्या फायदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.