ETV Bharat / state

बक्सर : हॉल्ट पर रुकी श्रमिक ट्रेन से कूदकर घर भागे मजदूर, प्रशासन के छूटे पसीने

पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर होम सिग्नल के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 मिनट तक खड़ी हो गई. इस दौरान कई श्रमिक उतरकर घर फरार हो गए. जिला प्रशासन इन श्रमिकों की तलाश में जुटी है.

author img

By

Published : May 12, 2020, 6:41 PM IST

बक्सर
बक्सर

बक्सर: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार सरकार उनके अपने घर तक पहुंचा रही है. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. वहीं, स्टेशन पर उतरने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन श्रमिक इन सबसे बेपरवाह हैं.

2 मिनट के लिए खड़ी हुई ट्रेन
मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर होम सिग्नल के कारण एंकलावर से चलकर कटिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 मिनट तक खड़ी हो गई. इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक श्रमिक उतर कर अपने घर भाग निकले. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने जैसे ही इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. वैसे ही रेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में आरपीएस के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनकी तलाश शुरू कर दी है.

श्रमिकों पर होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सही सलामत हमारे ब्लॉक से पास कर जाए इसको लेकर सभी स्टेशनों पर सावधानियां बरती जा रही हैं. इस दौरान किसी कारण से ट्रेन खड़ी हुई थी. मौका मिलते ही सवार लोग उसमें से उतर कर भागने लगे. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पकड़कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

मजदूरों की तलाश जारी
वहीं, आरपीएफ के एस्कॉर्ट द्वारा यह सूचना दी गई है कि होम सिग्नल के कारण 2 मिनट तक ट्रेन टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर खड़ी हुई थी. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन से उतर कर भाग गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनधियों को सूचना दी है और उनकी तलाश की जा रही है.

बक्सर: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लगातार सरकार उनके अपने घर तक पहुंचा रही है. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. वहीं, स्टेशन पर उतरने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन श्रमिक इन सबसे बेपरवाह हैं.

2 मिनट के लिए खड़ी हुई ट्रेन
मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर होम सिग्नल के कारण एंकलावर से चलकर कटिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन 2 मिनट तक खड़ी हो गई. इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक श्रमिक उतर कर अपने घर भाग निकले. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने जैसे ही इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. वैसे ही रेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में आरपीएस के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनकी तलाश शुरू कर दी है.

श्रमिकों पर होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सही सलामत हमारे ब्लॉक से पास कर जाए इसको लेकर सभी स्टेशनों पर सावधानियां बरती जा रही हैं. इस दौरान किसी कारण से ट्रेन खड़ी हुई थी. मौका मिलते ही सवार लोग उसमें से उतर कर भागने लगे. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पकड़कर उनपर कार्रवाई की जाएगी.

मजदूरों की तलाश जारी
वहीं, आरपीएफ के एस्कॉर्ट द्वारा यह सूचना दी गई है कि होम सिग्नल के कारण 2 मिनट तक ट्रेन टूडीगंज स्टेशन के आउटर पर खड़ी हुई थी. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन से उतर कर भाग गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद हमलोगों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनधियों को सूचना दी है और उनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.