बक्सरः भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता केके तिवारी ने सदर विधायक संजय तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो कांग्रेस के मूल लोगों में शामिल नहीं हैं. बल्कि पार्टी उनसे दूरी रखती है. ऐसे लोग सभी पार्टियों में मिल जाएंगे, कांग्रेस में कहीं कोई मतभेद नहीं है.
मुन्ना तिवारी पर साधा निशाना
कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता केके तिवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस में कोई कलह नहीं है, हम सब एकजुट हैं. भारत सरकार के पूर्व मंत्री के के तिवारी से जब पूछा गया कि कांग्रेस विधायक और पार्टी नेताओं के बीच इतनी दूरियां क्यों हैं, तो उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मूल नहीं मार्जिन लोग हैं.
'कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है'
बता दें कि जैसे-जैसे बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस में अंदरूनी कलह भी उभर कर सामने आ रही है. कांग्रेस नेताओं के बीच बढ़ रही खाई को लेकर केके तिवारी ने साफ लहजे में कहा कि सभी पार्टी में कुछ लोग किनारे ही रहते हैं, उनकी नैतिकता ही ऐसी होती है, ऐसे लोगों से पार्टी की एकजुटता को मापना ठीक नहीं. कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है.
ये भी पढ़ेंः सदन में उठा NIOS DELED का मुद्दा, बोले मनोज झा- ये 14 लाख परिवारों से जुड़ा मामला
'कहीं नहीं बटीं है कांग्रेस'
दरअसल, कांग्रेस हमेशा ये कहती रही कि कांग्रेस कहीं नहीं बटीं है, जबकि कई मौके पर पार्टी नेताओं और कांग्रेस विधायकों के बीच दूरियां साफ देखी गई हैं. कांग्रेस जहां नरेंद्र मोदी के फैसले का विरोध करती रही है, वहीं, पार्टी के सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मोदी के फैसला की सराहना की है. लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों को मूल नहीं मानती है.