बक्सर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलाकांत तिवारी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा से वंचित रखने के पीछे बहुत बड़ी साजिश करार दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के पहले क्या असेसमेंट है.
केके तिवारी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बने कमीशन का भी हवाला दिया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के बाद गांधी परिवार पर खतरे का एहसास हर किसी को है. लेकिन केंद्र सरकार ने एसपीजी हटाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी हमेशा से कांग्रेस और गांधी परिवार मुक्त भारत बनाने की बात कहती है, शायद इसी वजह से सुरक्षा में कटौती की गई है.
गांधी परिवार के खिलाफ साजिश
कांग्रेस नेता ने गांधी परिवार की सुरक्षा घटाने का आधार केंद्र सरकार से पूछा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा में कमी कर गांधी परिवार को खत्म करने की बड़ी साजिश रची जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में पिअजवा अनार हो गईल बा'
गांधी परिवार के करीबी हैं केके तिवारी
बता दें कि कमलाकांत तिवारी उर्फ के के तिवारी बक्सर से कांग्रेस के टिकट पर कई बार सांसद रह चुके हैं. राजीव गांधी मंत्रिमंडल में तिवारी कई मंत्रालयों के मंत्री भी रहे चुके हैं. गांधी परिवार से तिवारी के काफी नजदीकी संबंध रहे हैं. बक्सर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार पर गांधी परिवार की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया.