बक्सर: बिहार के बक्सर में आज सोमवार 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम की 17 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को अपनी ताकत से अवगत कराया. इस दौरान पार्टी के नेता अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर ने एनडीए और इंडिया गठबन्धन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि, एक नागनाथ है तो दूसरा सांप नाथ है. बहन मायावती दिल्ली की कुर्सी पर बैठकर सत्ता चलाएंगी.
इसे भी पढ़ेंः Manipulation In Caste Census Data: बक्सर में कुशवाहा समाज के लोगों ने सीएम का फूंका पुतला, दी चेतावनी
"बिहार में बहुजनों का खुलेआम खून बहाया जा रहा है. हत्या हो रही है. उसके बाद भी अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. अपराधी राज आ गया है."- अनिल सिंह उर्फ अनिल बिल्डर, बहुजन समाज पार्टी के नेता
जातीय गणना में नहीं है गड़बड़ीः अनिल सिंह ने जाति गणना की रिपोर्ट को सही बताया. आंकड़ों को लेकर बेवजह हाय तौबा मचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारी संख्या के अनुसार हमें लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा, विधान परिषद के साथ ही सरकारी नौकरियों में भी हिस्सेदारी दे. क्योंकि पहले ही कहा गया था कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. तो अब हमें हमारी संख्या के अनरूप हिस्सा दिया जाए. आंकड़े के अनुसार हमें हमारा हक नहीं मिला है.
पांचों राज्य में बदलेगी सत्ताः मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, और मिजोरम के चुनाव की तिथि घोषित कर देने के बाद उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, ना तो इस बार मोदी का जादू चलेगा और ना ही पहले वाले लोग सत्ता में वापसी करेंगे. इसी पांच राज्यों के चुनाव से दिल्ली की कुर्सी का रास्ता निकलेगा. इन पांचों राज्यों में बहुजन समाज पार्टी की धमाकेदार एंट्री होगी. बहन मायावती को देश के पीएम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.