ETV Bharat / state

Theft in Buxar: लालू यादव के करीबी के घर चोरी, 40 लाख के गहने और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

बक्सर में आरजेडी चीफ लालू यादव के बेहद करीबी के घर चोरी हुई है. इस भीषण चोरी की घटना में चोरों ने 40 लाख के गहने और नकदी पर अपना हाथ साफ किया है. चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लालू प्रसाद यादव के करीबी के घर चोरी
लालू प्रसाद यादव के करीबी के घर चोरी
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:55 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में चोरों का आतंक देखने को मिला है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी में अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रमुख उसके भाई के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. चोरों ने घर की खिड़कियों को उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलमारी में रखे तकरीबन 40 लाख रुपये के गहने और नकद रुपयों की चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पड़ोसी घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Buxar News: साधु के भेष में पहुंचे बहुरूपिये, नशीला पदार्थ खिलाकर किया पूरे परिवार को बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर फरार

सुबह तीन बजे चोरों ने दिया घटना को अंजाम: एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख श्रीनारायण सिंह ने बताया है कि बीती रात घर के सभी सदस्य भोजन के उपरांत सोने चले गए थे. इसी बीच सुबह तकरीबन तीन बजे चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया. जिसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लेकर चले गए. उनके घर के साथ ही बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर में भी खिड़की तोड़कर ही चोरों ने प्रवेश किया और वहां से भी गहने और नकदी पर हात साफ कर लिया.

"बीती रात घर के सभी सदस्य भोजन के उपरांत सोने चले गए थे. इसी बीच सुबह तकरीबन तीन बजे चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया. जिसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लेकर चले गए. मेरे घर के साथ ही बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर में भी खिड़की तोड़कर ही चोरों ने प्रवेश किया और वहां से भी गहने और नकदी पर हात साफ कर लिया."-श्रीनारायण सिंह, पूर्व प्रमुख, पीड़ित

शादी में शामिल होने पहुंची थी बेटियां: पूर्व प्रमुख ने बताया कि उनके घर में बीते 3 जून को उनके पुत्र अभिषेक की शादी थी. जिसमें उनकी चार बेटियां पहुंची हुई थी. सभी बेटियों का गहना अलमारी में रखा हुआ था. इसके अतिरिक्त बहुओं के गहने और खानदानी गहने भी अलमारी में ही थे. चोरों ने उन्ही दो खिड़कियों को निशाना बनाया है जिनके सामने अलमारी थी. ऐसे में यह भी लग रहा है कि पहले इत्मीनान से रेकी की गई है. उसके बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है.

आहत हैं पूर्व प्रमुख: पूर्व प्रमुख ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से उनके बेहद करीबी संबंध रहे हैं. वह उनके बड़े भाई की तरह हैं. आज जब उनके पुत्र तेजस्वी यादव का राज है. इस दौरान इस तरह की घटना उनके साथ हो जाएगी ऐसा कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. निश्चय ही यह घटना कानून व्यवस्था को चुनौती है. वहीं एसपी ने कहा कि इस घटना को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है. मामले में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो घटना के उद्भेदन के प्रयास में लगी हुई है. पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं उम्मीद है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

"इस घटना को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है. मामले में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो घटना के उद्भेदन के प्रयास में लगी हुई है. पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं उम्मीद है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

बक्सर: बिहार के बक्सर में चोरों का आतंक देखने को मिला है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी में अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रमुख उसके भाई के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. चोरों ने घर की खिड़कियों को उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अलमारी में रखे तकरीबन 40 लाख रुपये के गहने और नकद रुपयों की चोरी कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पड़ोसी घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Buxar News: साधु के भेष में पहुंचे बहुरूपिये, नशीला पदार्थ खिलाकर किया पूरे परिवार को बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर फरार

सुबह तीन बजे चोरों ने दिया घटना को अंजाम: एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख श्रीनारायण सिंह ने बताया है कि बीती रात घर के सभी सदस्य भोजन के उपरांत सोने चले गए थे. इसी बीच सुबह तकरीबन तीन बजे चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया. जिसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लेकर चले गए. उनके घर के साथ ही बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर में भी खिड़की तोड़कर ही चोरों ने प्रवेश किया और वहां से भी गहने और नकदी पर हात साफ कर लिया.

"बीती रात घर के सभी सदस्य भोजन के उपरांत सोने चले गए थे. इसी बीच सुबह तकरीबन तीन बजे चोरों ने घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर घर में प्रवेश किया. जिसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लेकर चले गए. मेरे घर के साथ ही बड़े भाई तेज नारायण सिंह के घर में भी खिड़की तोड़कर ही चोरों ने प्रवेश किया और वहां से भी गहने और नकदी पर हात साफ कर लिया."-श्रीनारायण सिंह, पूर्व प्रमुख, पीड़ित

शादी में शामिल होने पहुंची थी बेटियां: पूर्व प्रमुख ने बताया कि उनके घर में बीते 3 जून को उनके पुत्र अभिषेक की शादी थी. जिसमें उनकी चार बेटियां पहुंची हुई थी. सभी बेटियों का गहना अलमारी में रखा हुआ था. इसके अतिरिक्त बहुओं के गहने और खानदानी गहने भी अलमारी में ही थे. चोरों ने उन्ही दो खिड़कियों को निशाना बनाया है जिनके सामने अलमारी थी. ऐसे में यह भी लग रहा है कि पहले इत्मीनान से रेकी की गई है. उसके बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है.

आहत हैं पूर्व प्रमुख: पूर्व प्रमुख ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से उनके बेहद करीबी संबंध रहे हैं. वह उनके बड़े भाई की तरह हैं. आज जब उनके पुत्र तेजस्वी यादव का राज है. इस दौरान इस तरह की घटना उनके साथ हो जाएगी ऐसा कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. निश्चय ही यह घटना कानून व्यवस्था को चुनौती है. वहीं एसपी ने कहा कि इस घटना को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है. मामले में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो घटना के उद्भेदन के प्रयास में लगी हुई है. पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं उम्मीद है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

"इस घटना को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है. मामले में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो घटना के उद्भेदन के प्रयास में लगी हुई है. पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जा रहे हैं उम्मीद है कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.