ETV Bharat / state

BJP के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तब भी UP में चुनाव लड़ेगा JDU: संतोष निराला

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. जदयू चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है. जदयू नेता और पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तब भी पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Santosh Nirala
संतोष निराला
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:52 AM IST

बक्सर: उत्तर प्रदेश में अगल साल विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) होना है. जदयू चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है. इस कड़ी में जदयू अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुटा है.

यह भी पढ़ें- UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ फिर भी लड़ेंगे'

बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष निराला (Santosh Nirala) ने कहा, 'हम एनडीए के सहयोगी हैं. उत्तर प्रदेश में यदि बीजेपी के साथ बात नहीं बनी तो जदयू के कार्यकर्ता नीतीश मॉडल के सहारे योगी मॉडल को चुनौती देंगे. केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, जहां भी चुनाव होगा हमलोग वहां के सत्ताधारी दल को चुनौती देकर अपनी पार्टी को मजबूत बनाएंगे.'

देखें वीडियो

क्या नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार हैं? इस सवाल के जवाब में संतोष निराला ने कहा, 'जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार वर्तमान में पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. उनमें पीएम बनने की सभी योग्यताएं हैं. हम बिहार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एनडीए के सहयोगी हैं. किसे पीएम बनाना है और किसे नहीं, यह तो जनता के हाथ में है.'

"उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के साथ वार्ता हो रही है. सीट शेयरिंग पर कोई फैसला होता है तो वहां एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे. अगर बात नहीं बनी तब भी जदयू वहां चुनाव लड़ेगा. देश में जहां-जहां विधानसभा चुनाव होंगे हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है. इसके लिए कई प्रदेशों में पार्टी को एमएलए चाहिए."- संतोष निराला, पूर्व कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है. अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. हमलोग एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं. इसलिए कोशिश हो रही है कि बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ें, लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो अकेले मैदान में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- क्या है 'नीतीश मॉडल', जिसके सहारे राष्ट्रीय पार्टी बनने की रणनीति को अंजाम देने में जुटा है JDU?

बक्सर: उत्तर प्रदेश में अगल साल विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) होना है. जदयू चुनाव में पूरे दमखम से उतरने की तैयारी में है. इस कड़ी में जदयू अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुटा है.

यह भी पढ़ें- UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ फिर भी लड़ेंगे'

बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संतोष निराला (Santosh Nirala) ने कहा, 'हम एनडीए के सहयोगी हैं. उत्तर प्रदेश में यदि बीजेपी के साथ बात नहीं बनी तो जदयू के कार्यकर्ता नीतीश मॉडल के सहारे योगी मॉडल को चुनौती देंगे. केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, जहां भी चुनाव होगा हमलोग वहां के सत्ताधारी दल को चुनौती देकर अपनी पार्टी को मजबूत बनाएंगे.'

देखें वीडियो

क्या नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार हैं? इस सवाल के जवाब में संतोष निराला ने कहा, 'जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार वर्तमान में पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. उनमें पीएम बनने की सभी योग्यताएं हैं. हम बिहार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एनडीए के सहयोगी हैं. किसे पीएम बनाना है और किसे नहीं, यह तो जनता के हाथ में है.'

"उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. बीजेपी के साथ वार्ता हो रही है. सीट शेयरिंग पर कोई फैसला होता है तो वहां एनडीए के साथ चुनाव लड़ेंगे. अगर बात नहीं बनी तब भी जदयू वहां चुनाव लड़ेगा. देश में जहां-जहां विधानसभा चुनाव होंगे हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है. इसके लिए कई प्रदेशों में पार्टी को एमएलए चाहिए."- संतोष निराला, पूर्व कैबिनेट मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मणिपुर में भी गठबंधन की कोशिश हो रही है. अगर बात नहीं बनी तो अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. हमलोग एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं. इसलिए कोशिश हो रही है कि बीजेपी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ें, लेकिन अगर बात नहीं बनती है तो अकेले मैदान में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- क्या है 'नीतीश मॉडल', जिसके सहारे राष्ट्रीय पार्टी बनने की रणनीति को अंजाम देने में जुटा है JDU?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.