बक्सर: जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राजद के गोद में बैठकर केवल बयान दे रहे हैं. जबकि वह जानते हैं कि देश और प्रदेश की राजनीति में उनकी अपनी कोई औकात नहीं है और उनकी नैया डूब चुकी है.
"बार-बार कांग्रेस के नेता, जदयू के दर्जनों विधायकों के महागठबन्धन के नेताओं के संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं. जिसमें कोई दम नहीं है. सच्चाई यह है कि कांग्रेस के साथ ही कई दलों के विधायक मुख्यमंन्त्री नीतीश कुमार के संपर्क में हैं और वह जदयू में शामिल होने के लिए परेशान हैं. लेकिन पार्टी में विद्रोह न हो जाये, इस बात से लोगों के ध्यान को हटाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. एनडीए में सबकुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा"- अंजुम आरा, जदयू प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार बोली आरजेडी और कांग्रेस- कार्यकाल खत्म होने से पहले गिर जाएगी सरकार
कांग्रेस विधायक ने किया था दावा
बता दें एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने दावा करते हुए कहा था कि जदयू के 20 विधायक महागठबंधन के नेताओं के संपर्क में हैं. दीपावली का पटाखा एनडीए के नेताओं ने जरूर फोड़ा है. लेकिन होली का जश्न महागठबंधन के नेता मनाएंगे. कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही जदयू के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.