बक्सर: रविवार को राबड़ी देवी के आवास पर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर जदयू विधायक ददन पहलवान ने लालू परिवार पर हमला बोला है. वह ऐश्वर्या राय के बचाव में आ गए हैं. साथ ही उन्होंने लालू परिवार को यादव समाज का मान रखने के लिए आगाह किया. जदयू विधायक ने ऐश्वर्या राय की हत्या करने का आरोप भी लालू परिवार पर लगाया है.
ऐश्वर्या राय ने लगायी कई गंभीर आरोप
बताते चलें कि राबड़ी देवी के आवास पर रविवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था. जहां ऐश्वर्या राय राबड़ी देवी और मीसा भारती पर कई गंभीर आरोप लगायी. वहीं, चंद्रिका प्रसाद ने भी लालू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये. इसी पर जदयू के विधायक ददन पहलवान ने भी प्रतिक्रिया दी है.
ददन पहलवान ने दी चेतावनी
ददन पहलवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव ने यादव समाज के लिए कुछ नहीं किया है. वहीं, राबड़ी देवी और मीसा भारती और पूरा परिवार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरा परिवार ऐश्वर्या राय की हत्या करवाना चहती है. ताकि पूरा विवाद ही खत्म हो जाये. जब उसका बड़ा बेटा संयासी हो गया है. वह यहां नही रहता है, तो लालू यादव ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से करवा कर यादव समाज का मान रखें. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो इस नवरात्रि में उनका लंका दहन हो जायेगा.