बक्सर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव की ओर से सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लेकर दिए गए बयान पर पहले बीजेपी ने जवाब दिया था, अब जेडीयू ने पलटवार किया है.
दरअसल, आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा था कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और सुशील मोदी को लाठी लेकर ढूंढ रही है. इसलिए नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी नजर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी नेता के बाद जेडीयू ने भी हमला किया है. जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि लालू यादव किसी नेक काम में जेल में बंद नहीं हैं. उन्होंने चारा घोटाला किया, जिसकी सजा वो काट रहे हैं. जेडीयू नेता ने ये भी कहा कि जैसे पिता हैं, वैसे ही बेटा हैं.
जेडीयू का लालू यादव पर तंज
आरजेडी जिलाध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस लालू प्रसाद यादव का नाम की माला जपकर आरजेडी के लोग बिहार में सियासत कर रहे हैं. उनकी पार्टी के सुप्रीमो चारा घोटाला के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 1990 का वह दौर अब तक नहीं भूल पाई है, जब बिहारी कहलाने में भी शर्म आती थी. जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आज पूरे हिंदुस्तान में नीतीश कुमार से बड़ा कोई समाजवादी नेता नहीं है. चुनाव जीतना तो बहुत दूर की बात है. इस बार आरजेडी की जमानत भी बच जाए तो काफी है.
क्या है मामला?
बता दें कि आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को लाठी लेकर खोज रही है. यही कारण है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पटना से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के नेताओं ने आरजेडी पर हमला करना शुरू कर दिया.