बक्सर: गबन के आरोप में दोषी पाए गए जासो मध्य विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार पूर्व प्राचार्य लालबाबू मिश्र पर सरकारी स्कूल के बच्चों के विकास, भोजन और अन्य मदों की सरकारी राशि के गबन का आरोप है. तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने अक्टूबर 2021 में एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच के बाद मुफस्सिल थाने के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- Katihar Crime News: कटिहार रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार
थानेदार ने की पुष्टि: मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि, मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही अन्य दोनों आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव निवासी हरेकृष्ण यादव ने जासो मध्य विद्यालय के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक समेत दो अन्य पर बच्चों के विकास मद की राशि के गबन करने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियो से लिखित शिकायत की थी.
कार्यरत कर्मियों को पुलिस ने बताया था फरार: जांचोपरांत यह पाया गया कि गबन में तत्कालीन वार्डन रुकसाना खातून और सचिव शारदा देवी भी शामिल हैं. ऐसे में तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की गई. उस समय से सभी आरोपी विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत थे, जबकि पुलिस इन्हें फरार बता रही थी. दबाव बढ़ता देख अंततः पूर्व प्राचार्य लालबाबू मिश्र को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दोनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण: गौरतलब है कि पूर्व प्राचार्य समेत सभी आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण पुलिस गिरफ्तार करने से कतरा रही थी. शिकायतकर्ता के द्वारा जब वरीय अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया गया तो आननफानन में पूर्व प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.