बक्सरः कारा एवं सुधार विभाग के महानिरीक्षक दिवेश सेहरा (Jail IG Reached Buxar) रविवार को बिहार के बक्सर जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बक्सर केंद्रीय कारा (Jail IG Divesh Sehra Inspected Buxar Jail) के एक एक वार्ड का निरीक्षण किया. आईजी ने जेल के कैदियों और जेल कर्मियों के रहने के इंतजामों के साथ साथ अन्य कई बिंदुओं पर जांच के बाद सुधार के निर्देश दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये एक सामान्य निरीक्षण था, कैदियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर जांच की गई. जो खामियां थी उसको जल्द सुधार का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात
'जांच के बाद होगी कार्रवाई': दरअसल पिछले दिनों जेल में बंद एक कुख्यात का जेल के बाहर मशहूर भोजपुरी कलाकार से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद ही कारा महानिरीक्षक ने जेल में सुरक्षा का जायजा लिया. जेल में बंद अपराधी और सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक के साथ वीडियो कॉलिंग पर बातचीत के वायरल वीडियो के बारे पूछने पर आईजी ने बताया कि इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन ने तैयार की है. जो सच्चाई सामने आएगी. उसके अनुसार कार्रवाई होगी.
'जेल में समय-समय पर निरीक्षण होता रहता है और छापामारी की प्रकिया चलती है. ऐसे मामलों में कई जेल अधिकारियों सहित कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है. ये एक सामान्य निरीक्षण था, कैदियों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर जांच की गई. जो खामियां थी उसको जल्द सुधार का निर्देश भी दिया गया है'- दिवेश सेहरा, जेल आईजी
यह भी पढ़ें - मनमोहन यादव हत्याकांड: कुख्यात संदीप यादव समेत 8 को आजीवन कारावास की सजा, 20-20 हजार का जुर्माना
दूसरी जेलों में शिफ्ट हुए कई कैदीः गौरतलब है कि केंद्रीय कारा बक्सर में कैदियों की संख्या क्षमता से अधिक है. इसको लेकर जेल के अंदर निर्माण कार्य होना है. बक्सर स्थित केंद्रीय कारा में प्रदेश के कई कुख्यात को रखा गया है. पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें प्रदेश की दूसरी जेलों में शिफ्ट भी किया गया था. जेल आईजी के साथ-साथ निदेशक प्रशासन रजनीश सिंह, एआइजी राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ गोरख राम और कारा अधीक्षक राजीव कुमार भी मौजूद रहे. वहीं, जांच के बाद बक्सर अतिथि गृह पहुंचे कारा महानिरीक्षक का स्वागत जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने किया.
जेल से वर्चुअल बातचीत का वीडियो हुआ था वायरलः बता दें कि पिछले महीने बक्सर जेल में बंद गैंगस्टर संदीप यादव (Gangster Sandeep Yadav) और भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक वर्चुअल बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि खेसारी लाल यादव जेल में बंद कुख्यात संदीप यादव से बात कर रहे थे. कैदी संदीप ने ब्लू रंग की टीशर्ट पहन रखी है, वहीं खेसारी लाल यादव काले रंग की टीशर्ट में नजर आ आए थे. इसके बाद एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें संदीप यादव लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए किसी से वीडियो कॉल कर बात कर रहा था. दूसरी वीडियो में भी वह किसी को वीडियो कॉल कर रहा था. वैसे इस वीडियो में दूसरी तरफ कौन है यह यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. क्योंकि दूसरी तरफ से वीडियो को बंद कर दिया गया है. इन दोनों घटनाओं के बाद से ही जेल प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है और जेल आईजी ने भी निरीक्षण जेल के हालात का जायजा लिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP