बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) ने समाहरणालय परिसर में गुंडा परेड (Gunda Parade In Buxar) कराया. जिसमें वर्ष 2018 से लेकर अब तक जमानत पर रिहा हुए 150 मोस्ट वांटेड अपराधी शामिल हुए. परेड के दौरान सभी बदमाशों को हद में रहने की हिदायत दी गयी. साथ ही सभी अपराधियों से उनके पूरे दिनचर्या का हिसाब लिया गया.
यह भी पढ़ें: पटना: टमाटर लदा पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
नगर परिषद चुनाव से पहले एसपी की वार्निंग: जानकारी के अनुसार जिले के कई बाहुबली ने 18 दिसम्बर को होने वाले नगर परिषद के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए अभी से पुलिस प्रशासन एक्शन में है. जिले के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी पहले से ही सभी थानेदारों को कड़ी हिदायत दे चुके हैं. अब मोस्टवांटेड अपराधियों को भी समाहरणालय परिसर में बुलाकर उन्हें हद में रहने की वार्निंग दे दी गयी है.
"वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक जेल से छूटने वाले सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों का एक डेटा तैयार किया गया है. जिनका रविवार को परेड कराया गया. साथ ही उनके दिनचार्या का लेखा-जोखा लिया जा रहा है. इसके अलावा अपराधी कौन से गाड़ी और मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है, इसकी भी जानकारी एकत्रित की गयी. अपराधियों की पूरी हिस्ट्री तैयार की जा रही है"- नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर
अपराधियों के रिकार्ड किया गया दर्ज: गुंडा परेड की जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक जेल से छूटने वाले सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों का एक डेटा तैयार किया गया है. जिनका रविवार को परेड कराया गया. साथ ही उनके दिनचार्या का लेखा जोखा लिया जा रहा है. इसके अलावा अपराधी कौन से गाड़ी और मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है, इसकी भी जानकारी एकत्रित की गयी है. अपराधियों की पूरी हिस्ट्री तैयार की जा रही है.