बक्सर: 3 दिसंबर को बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली लड़की के शव की एफएसएल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. लड़की के शव का अंतिम संस्कार भी अब तक नहीं किया गया है. शव की पहचान के लिए अभी भी बड़ी संख्या में कई जगहों से लोग पहुंच रहे हैं.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस मामले में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में केस के उद्भेदन के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन कर पुलिस ने अब तक 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इस केस के खुलासे के लिए एसपी खुद ग्रामीण इलाकों में जाकर जानकारी एकत्रित करने में लगे हुए हैं.
अब तक नहीं आई एफएसएल रिपोर्ट
120 घंटे बीत जाने के बाद भी एफएसएल टीम ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी. वहीं, बड़ी संख्या में इलाहाबाद, चंदौली, लखनऊ, गहमर, राजपुर सहित कई जगहों से आकर लोग शव की पहचान करने में लगे हुए हैं. अब तक शव की पहचान नहीं होने के कारण शनिवार को भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
ये भी देखें- बक्सर दुष्कर्म मामले का नहीं हुआ अबतक खुलासा, महिलाएं बोली- चुनाव में देंगे इसका जवाब
एफएसएल की रिपोर्ट का है इंतजार
इस मामले के उद्भेदन के लिए एसपी ने जिला के तमाम थानेदारों को बुलाकर बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं, अधजली लड़की के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि जब तक एफएसएल की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम खुलासा किया जा सकेगा कि लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं.