पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बक्सर स्थित बरहमपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर (Baba Brahmeshwar Nath Temple) के विकास और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री आवास से ही कार्यक्रम का शिलान्यास होना है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मठ-मंदिरों के 30 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, कानून मंत्री बोले- जल्द होंगे अतिक्रमण मुक्त
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण: पर्यटन विभाग की ओर से बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल होंगे. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. बक्सर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर काफी पुराना और प्रसिद्ध है और इसके विकास को लेकर लंबे समय से मांग भी हो रही थी.
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास: ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित अति प्राचीन शिवलिंग 'बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ जी' की चर्चित तीर्थ स्थल भगवान शंकर के प्रधान तीर्थो में इनकी गणना अनेकों पुराणों में मिलता है. शिव महापुराण की रुद्र संहिता में यह महादेव धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाले हैं इन्हें मनोकामना महादेव भी कहा जाता है। मंदिर का मुख्य दरवाजा पश्चिम मुखी है. जबकि देश के अन्य शिव मंदिरों का दरवाजा पूरब में है.
ये भी पढ़ें: हर-हर महादेव: पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति तो कांवर में उठाकर चल दिए बाबा भोलेनाथ के पास