ETV Bharat / state

बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - बक्सर में पूर्व मुखिया को गोली मारी

बक्सर में अपसी वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत (Former Mukhiya Shot Dead in Buxar) हो गई. मारा गया शख्स पूर्व में मुखिया रह चुका है. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

बक्सर में गोली लगने से पूर्व मुखिया की मौत
बक्सर में गोली लगने से पूर्व मुखिया की मौत
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 9:58 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना (Firing in Buxar) हुई है. विजयादशमी की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से औद्योगिक थाना क्षेत्र का मंझरिया गांव दहल उठा. आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोली बारी हुई. इस घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई. गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गोली लगने से जख्मी हो गया. गोली लगने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह भूतपूर्व मुखिया है. गोलीबारी की यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में बक्सर के ब्लॉक कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

वर्चस्व को लेकर हुई घटनाः जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. इस घटना में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अजय सिंह और राजेश सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक को पैर में तो दूसरे को कमर में गोली लगी है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद अभी तक दोनों तरफ से किसी ने थाने को आवेदन नहीं दिया है. गोलीबारी की इस घटना की एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. अपने स्तर से अपराधियों की तलाश करवा रहा हूं. एसपी ने कहा अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा.

"मरने वाले का नाम धर्मेंद्र सिंह है और उनके परिवार को ही दो लोगों को गोली लगा है. इसी मामले को लेकर पुलिस कैंप कर रही है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामला आपसी रंजिश का ही लग रहा है. किसी ने कोई कारण बताया नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है" - गोरख राम, डीएसपी सदर

किसी पक्ष ने नहीं दिया है आवेदनः इस घटना की जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना किस वजह से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस घटना में मंझरिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई है. उसी परिवार के सदस्य राजेश सिंह उम्र 46 और अजय सिंह उम्र 26 वर्ष का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के पैर और कमर में गोली लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने वाला शख्स यूपी पुलिस का जवान है.

"देर रात गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि दो अन्य लोगों को गोली लगी है. उनका इलाज चल रहा है. किसी भी पक्ष से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि अपने स्तर से पता कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करवा रहा हूं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा" - नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

ये भी पढ़ेः दो परिवारों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से सहमे लोग

बक्सरः बिहार के बक्सर में आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना (Firing in Buxar) हुई है. विजयादशमी की देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से औद्योगिक थाना क्षेत्र का मंझरिया गांव दहल उठा. आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोली बारी हुई. इस घटना में तीन लोगों को गोली मारी गई. गोली लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य गोली लगने से जख्मी हो गया. गोली लगने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह भूतपूर्व मुखिया है. गोलीबारी की यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में बक्सर के ब्लॉक कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

वर्चस्व को लेकर हुई घटनाः जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने बीती रात गोली मार दी. इस घटना में पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के अजय सिंह और राजेश सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं. एक को पैर में तो दूसरे को कमर में गोली लगी है. दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना वर्चस्व को लेकर बताई जा रही है. घटना के बाद अभी तक दोनों तरफ से किसी ने थाने को आवेदन नहीं दिया है. गोलीबारी की इस घटना की एसपी नीरज कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. अपने स्तर से अपराधियों की तलाश करवा रहा हूं. एसपी ने कहा अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा.

"मरने वाले का नाम धर्मेंद्र सिंह है और उनके परिवार को ही दो लोगों को गोली लगा है. इसी मामले को लेकर पुलिस कैंप कर रही है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामला आपसी रंजिश का ही लग रहा है. किसी ने कोई कारण बताया नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है" - गोरख राम, डीएसपी सदर

किसी पक्ष ने नहीं दिया है आवेदनः इस घटना की जानकारी देते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना किस वजह से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इस घटना में मंझरिया के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई है. उसी परिवार के सदस्य राजेश सिंह उम्र 46 और अजय सिंह उम्र 26 वर्ष का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के पैर और कमर में गोली लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने वाला शख्स यूपी पुलिस का जवान है.

"देर रात गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि दो अन्य लोगों को गोली लगी है. उनका इलाज चल रहा है. किसी भी पक्ष से कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. इस कारण गोलीबारी की असली वजह क्या थी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि अपने स्तर से पता कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करवा रहा हूं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा" - नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर

ये भी पढ़ेः दो परिवारों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से सहमे लोग

Last Updated : Oct 6, 2022, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.