ETV Bharat / state

Buxar News: थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाने के कमरे से मिली थी शराब.. बक्सर SP की बड़ी कार्रवाई - बक्सर में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार के बक्सर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. ब्रह्मपुर थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को लापरवाही मामले में सस्पेंड कर दिया है. थाने के कमरे में शराब बरामदगी मामले में कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर एसपी की कार्रवाई
बक्सर एसपी की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 1:16 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर पुलिस की लापरवाही मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने ब्रह्मपुर थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. थाने के कमरे में शराब बरामद मामले में यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali News: शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार पुलिसकर्मी फरार, पीछे-पीछे दौड़े जवान, खदेड़कर लोगों ने पकड़ा


बक्सर में थाने से शराब बरामद मामले में कार्रवाईः बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस सूचना मिली थी कि कंटेनर से भारी मात्रा में शराब पटना लायी जा रही है. इसके बाद ब्रह्मपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब से भरी कंटेनर को जब्त कर लिया था. एक अनुमान के अनुसार कंटेनर में लगभग 40 लख रुपए मूल्य की शराब थी. पूरे शराब को मालखाने में सील करने के बाद थाने के एक कमरे से शराब की बरामदगी हुई थी, जो उत्पाद अधिनियम का उलंघन था.

बक्सर में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड : थाने के कमरे से शराब बरामद मामले में एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया है. तमाम थानेदार अपने कार्य को लेकर सख्ती बरतने लगे हैं. एसपी ने कहा कि शराब को इधर-उधर करने के मालमे में कार्रवाई की गई है.

"ब्रह्मपर थाने की पुलिस के द्वारा उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन किया गया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. शराब को इधर-उधर करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

बक्सरः बिहार के बक्सर पुलिस की लापरवाही मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने ब्रह्मपुर थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. थाने के कमरे में शराब बरामद मामले में यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali News: शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार पुलिसकर्मी फरार, पीछे-पीछे दौड़े जवान, खदेड़कर लोगों ने पकड़ा


बक्सर में थाने से शराब बरामद मामले में कार्रवाईः बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस सूचना मिली थी कि कंटेनर से भारी मात्रा में शराब पटना लायी जा रही है. इसके बाद ब्रह्मपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब से भरी कंटेनर को जब्त कर लिया था. एक अनुमान के अनुसार कंटेनर में लगभग 40 लख रुपए मूल्य की शराब थी. पूरे शराब को मालखाने में सील करने के बाद थाने के एक कमरे से शराब की बरामदगी हुई थी, जो उत्पाद अधिनियम का उलंघन था.

बक्सर में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड : थाने के कमरे से शराब बरामद मामले में एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया है. तमाम थानेदार अपने कार्य को लेकर सख्ती बरतने लगे हैं. एसपी ने कहा कि शराब को इधर-उधर करने के मालमे में कार्रवाई की गई है.

"ब्रह्मपर थाने की पुलिस के द्वारा उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन किया गया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. शराब को इधर-उधर करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.