बक्सर: जिले में पिछले तीन दिनों से जारी आपराधिक घटनाओं का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. इटाढ़ी और सोनवर्षा ओपी में मंगलवार को 3 व्यक्तियों को गोली मार दी गई थी. वहीं, बुधवार को फिर इटाढ़ी में ही तीन लोगों को गोली मारी गई. इसके बाद गुरुवार को एक बार फिर इटाढ़ी थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
ताबड़तोड़ चलायी गई गोलियां
घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के रहने वाले बजरंगी यादव, पिता-दरोगा यादव और राजन कुमार, पिता-हरिवंश सिंह सुबह चौसा से मंगोलपुर जा रहे थे. इसी बीच वनसती मां के मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें राजन सिंह के कंधे और हाथ में चार गोलियां लग गई हैं. वहीं, बजरंगी सिंह की पीठ में गोली लगी है.
घायलों को किया गया वाराणसी रेफर
गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों की ओर से दोनों घायलों को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि पूर्व के किसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, इस संदर्भ में विशेष जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.