ETV Bharat / state

बक्सर: बड़ा रेल हादसा टला, बागमती एक्सप्रेस में लगी आग पर पाया गया काबू - बक्सर में टला बड़ा रेल हादसा

तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों और ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया. यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोकी गई.

fire in bagmati express at buxar railway station
बागमती एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:39 AM IST

बक्सर: जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेल कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से बागमती एक्सप्रेस के यात्रियों की जान बचा ली गई. दरअसल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग के कारण तकरीबन 1 घंटे तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. बाद में आग पर काबू पाते हुए और पूरी तरह से आश्वस्त होने पर उसे आगे की ओर रवाना किया गया. इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पहियों में लग गई थी आग
दरअसल बागमती एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई थी. जिसकी वजह से वहां से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं भी निकलने लगा. पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने ये नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर प्रबंधक राजन कुमार के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी और कर्मी अलर्ट हो गए. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद रेलकर्मी एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि पहियों से आग निकल रही है. जिसके बाद तुरंत अग्निशामक से फायर किया गया और आग पर काबू पा लिया.

बागमती एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग

ये भी पढ़ें: अररिया: पैक्स चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और समर्थकों ने मनाया जश्न, प्रशासन रहा सजग

1 घंटे तक रोकी गई ट्रेन
तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों और ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया. यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोकी गई. बाद में पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि रेलकर्मी अगर तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

बक्सर: जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. रेल कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से बागमती एक्सप्रेस के यात्रियों की जान बचा ली गई. दरअसल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग के कारण तकरीबन 1 घंटे तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. बाद में आग पर काबू पाते हुए और पूरी तरह से आश्वस्त होने पर उसे आगे की ओर रवाना किया गया. इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पहियों में लग गई थी आग
दरअसल बागमती एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई थी. जिसकी वजह से वहां से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं भी निकलने लगा. पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने ये नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर प्रबंधक राजन कुमार के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी और कर्मी अलर्ट हो गए. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया. जिसके बाद रेलकर्मी एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि पहियों से आग निकल रही है. जिसके बाद तुरंत अग्निशामक से फायर किया गया और आग पर काबू पा लिया.

बागमती एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग

ये भी पढ़ें: अररिया: पैक्स चुनाव में जीत के बाद उम्मीदवार और समर्थकों ने मनाया जश्न, प्रशासन रहा सजग

1 घंटे तक रोकी गई ट्रेन
तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों और ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया. यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोकी गई. बाद में पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि रेलकर्मी अगर तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Intro:बक्सर में टला बड़ा रेल हादसा, बागमती एक्सप्रेस के पहिये में लगी आग, भयंकर धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा तफरी का रहा माहौलBody:।

बक्सर/एंकर - बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रेल कर्मियों की सूझबूझ तथा तत्परता से अप बागमती एक्सप्रेस के यात्रियों की जान बचा ली गई. दरअसल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग के कारण तकरीबन 1 घंटे तक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही बाद में आग पर काबू पाते हुए तथा पूरी तरह से आश्वस्त होने पर उसे आगे की ओर रवाना किया गया.


दरअसल बागमती एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई थी जिसके कारण पहियों से चिंगारी के साथ-साथ तेज धुआं भी निकलने लगा. पिछले रेलवे स्टेशनों पर जब रेल कर्मियों ने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बक्सर रेलवे स्टेशन के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर प्रबंधक राजन कुमार के साथ परिचालन विभाग के अधिकारी व कर्मी अलर्ट हो गए. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तत्काल ट्रेन का निरीक्षण किया गया. देखा गया एस-6 के पास धुआं निकल रहा है. दौड़ते हुए सभी रेलकर्मी  एस-6 के पास पहुंचे तो देखा कि, पहियों से धीरे-धीरे आग निकल रही है. देर न करते हुए तुरंत अग्निशामक से फायर किया गया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. 

तेज धुएं के कारण स्टेशन पर खड़े यात्रियों तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच में भी दहशत का माहौल कायम हो गया था. यात्री बोगी से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे. तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर ही रोका गया. बाद में पूरी तरह से आश्वस्त हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया बताया जा रहा है कि, रेलकर्मी अगर तत्परता नहीं दिखाते तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. रेल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर 1:31 बजे पहुंची थी तथा उसे पुनः 2:37 बजे  बक्सर रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना कर दिया गया. इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.Conclusion:हलाकि इस पूरे मामले को लेकर जब रेल अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने बयान देने के लिए अधिकृत नही होने की बात कहकर टाल मटोल करते रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.