बक्सर: बिहार के बक्सर बिजली विभाग के मरम्मत केंद्र में आग (Fire in electricity department warehouse in Buxar) लग गई. इस घटना से करीब करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना जिले के चरित्रवन में स्थित दक्षिण बिहार पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर मरम्मत केंद्र के माल गोदाम में हुई. शनिवार की रात 12 बजे के बाद शॉट-सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. विधुत कर्मियों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंः Fire In Araria: फारबिसगंज की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
देर रात लगी आगः विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि शाम 5:00 बजे कार्यालय बंद करने के बाद सभी कर्मी अपने-अपने आवास चले गए. देर रात गार्ड के द्वारा यह सूचना दी गई कि आग लग गई है. हमलोग जब तक पहुंचे तब तक आग में भीषण रूप धारण कर लिया था. दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. जिसके बाद घण्टो मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में कितना नुकशान हुआ है, इसका आंकलन करने के बाद ही पता चलेगा.
"शाम 5 बजे कार्यालय बंद कर चले गए थे. देर रात आग लगने की सूचना मिली थी. शॉट सर्किट के कारण आग लगी है. जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम किया. नुकसान का आंकलन किया जाएगा." -प्रवीण कुमार, जूनियर इंजीनियर
इलाके में अफरा-तफरी का माहौलः गौरतलब है कि रिहायशी इलाके में स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन के गोदाम में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तेज धमाकों के बीच निकल रहे आग की लफ्टे को देख लोग सहम गए. विद्युत विभाग के तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य जगह पर आग न फैले इसके लिए मस्कत करते दिखाई दिए. आधिकारिक सूत्रों के माने तो इस अगलगी की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.