बक्सर: बिहार के बक्सर में बीते 25 सितम्बर को बक्सर रेलवे स्टेशन से महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Buxar Gang Rape Case) की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया (FIR Registered In Buxar Gang Rape Case) है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद पुलिस तिनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. एसपी ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, पीड़िता बोली- 'दरिंदों ने पूरी रात नोंचा'
सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज: बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह इस मामले को लेकर बताया कि अभी पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है, उसके बाद भी पुलिस इस घटना को सत्य मानकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नगर थाना में एफआईआर दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने महिला का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करा दिया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: एफआईआर दर्ज होने में हुए विलम्ब पर सफाई देते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना विलम्ब से मिली. जिसके बाद जीआरपी थाना के द्वारा जीरो एफआईआर कर नगर थाना को भेजा गया, उसके बाद नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"2019 में इस महिला के साथ स्थानीय एक होटल में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका तीनों आरोपी जेल में बंद है. इस घटना को लेकर भी पुलिस सभी आरोपियों के करीब पहुंच गई है. पुलिस घटना को सत्य मानकर चल रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामला का खुलासा कर दिया जाएगा." - नीरज कुमार सिंह, एसपी, बक्सर
क्या है पूरा मामला: 25 सितंबर को शाम सात बजे बक्सर रेलवे स्टेशन से एक महिला को अगवा कर, तीन आरोपियों के द्वारा धान की खेत में लेजाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पीड़ित महिला को छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता किसी तरह बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां से भिखारियों के द्वारा रात्रि 2 से तीन बजे के करीब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर: नाबालिक से दुष्कर्म मामले में पाक्सो कोर्ट ने 2 अभियुक्तों को 20 साल की सजा सुनाई