बक्सर: जिले के ब्रह्मपुर विधायक सह राजद नेता शम्भूनाथ यादव को बीते दिनों रामदास राय के डेरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगौली में क्रिकेट मैच का उद्घाटन और बल्लेबाजी करना महंगा पड़ गया. इस मामले को बक्सर एस पी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गंभीरता से लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक सहित 13 नामजद और करीब दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि विधायक शम्भूनाथ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो में विधायक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. विधायक गेंद मारने के चक्कर में मैदान पर ही कई बार पलटी मार जाते हैं. मैदान पर काफी भीड़ है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
विधायक समेत कई लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में क्रिकेट खेलने के वीडियो के आधार पर रामदास राय के डेरा ओपी में विधायक शम्भूनाथ यादव समेत 12 ज्ञात और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.