ETV Bharat / state

Buxar News: चौसा पावर प्लांट के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, 3-4 करोड़ के नुकसान का अनुमान - fire in Chausa Power Plant In Buxar

बक्सर में बन रहे थर्मल पावर प्लांट के स्टोर रूम में देर रात आग लग गई. इस घटना में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका. घटना करीब 14 घंटे बाद पावर प्लांट के अधिकारियों ने मीडिया को वीडियो और फोटो शेयर कर करोड़ों के नुक्सान का दावा किया है.

चौसा पावर प्लांट में लगी भीषण आग
चौसा पावर प्लांट में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:31 PM IST

चौसा पावर प्लांट में लगी भीषण आग

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में निर्माणधीन चौसा पावर प्लांट के स्टोर रूम में देर रात भीषण आग लग गई (fire in Chausa Power Plant In Buxar). जिसमें करोड़ों रुपये के नुक्सान होने का दावा किया जा रहा है. घटना के 14 घंटे बाद अधिकारियों ने वीडियो फोटो शेयर कर करोड़ों के नुकसान होने का दावा किया है. आग लगने की वजह किसी को भी नहीं पता है.

ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर थमर्ल पावर प्लांट के लिए पहुंचा 500 टन वजनी टरबाइन, देखने के लिए उमड़ी भीड़

पावर प्लांट के स्टोर रूम में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार चौसा में निर्माणाधीन 320 मेगावाट के पावर प्लांट के एल&टी कंपनी के स्टोर रूम में रात्रि करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया गया. हालांकि आस पास के लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. 14 घण्टे बाद वीडियो फोटो शेयर कर अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक मोटर, महंगे बैटरी निर्माण में लगने वाले अन्य सामग्री जलकर खाक होने की जानकारी दी.

नुकसान का आकलन करने में जुटे अधिकारी: पावर प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि, आग लगने की वजह क्या है और इसमें कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. लेकिन देखने मात्र से प्रतीत हो रहा है कि करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं इस आगलगी की घटना को लेकर थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों से जब यह जानने की कोशिश की गई कि आग लगने की वहज क्या है और इसमें कितने का नुकसान हुआ है. इतना विलम्ब से वीडियो फोटो क्यों साझा किया गया तो सभी ने चुप्पी साध ली.

प्लांट चालू होने में होगी देरी: हम आपको बताते चलें कि बक्सर जिले के चौसा में 1320 मेगा वाट का पावर प्लांट के दो यूनिट का काम जल्द ही शुरू होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन इस आगलगी की घटना के बाद बताया जा रहा है कि 2024 तक अब ये शुरू कर पाएगा. हालांकि कम्पनी में कार्यरत अन्य लोगों की माने तो पावर प्लांट के अंदर सब कुछ इतने सुरक्षित ढंग से रखा गया है कि आग अपने आप लग ही नहीं सकती है.

चौसा पावर प्लांट में लगी भीषण आग

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में निर्माणधीन चौसा पावर प्लांट के स्टोर रूम में देर रात भीषण आग लग गई (fire in Chausa Power Plant In Buxar). जिसमें करोड़ों रुपये के नुक्सान होने का दावा किया जा रहा है. घटना के 14 घंटे बाद अधिकारियों ने वीडियो फोटो शेयर कर करोड़ों के नुकसान होने का दावा किया है. आग लगने की वजह किसी को भी नहीं पता है.

ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर थमर्ल पावर प्लांट के लिए पहुंचा 500 टन वजनी टरबाइन, देखने के लिए उमड़ी भीड़

पावर प्लांट के स्टोर रूम में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार चौसा में निर्माणाधीन 320 मेगावाट के पावर प्लांट के एल&टी कंपनी के स्टोर रूम में रात्रि करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर काबू पाया गया. हालांकि आस पास के लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. 14 घण्टे बाद वीडियो फोटो शेयर कर अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक मोटर, महंगे बैटरी निर्माण में लगने वाले अन्य सामग्री जलकर खाक होने की जानकारी दी.

नुकसान का आकलन करने में जुटे अधिकारी: पावर प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि, आग लगने की वजह क्या है और इसमें कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. लेकिन देखने मात्र से प्रतीत हो रहा है कि करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं इस आगलगी की घटना को लेकर थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों से जब यह जानने की कोशिश की गई कि आग लगने की वहज क्या है और इसमें कितने का नुकसान हुआ है. इतना विलम्ब से वीडियो फोटो क्यों साझा किया गया तो सभी ने चुप्पी साध ली.

प्लांट चालू होने में होगी देरी: हम आपको बताते चलें कि बक्सर जिले के चौसा में 1320 मेगा वाट का पावर प्लांट के दो यूनिट का काम जल्द ही शुरू होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन इस आगलगी की घटना के बाद बताया जा रहा है कि 2024 तक अब ये शुरू कर पाएगा. हालांकि कम्पनी में कार्यरत अन्य लोगों की माने तो पावर प्लांट के अंदर सब कुछ इतने सुरक्षित ढंग से रखा गया है कि आग अपने आप लग ही नहीं सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.