बक्सर: बिहार के बक्सर में बिहार बीज निगम के अधिकारी अजित कुमार (BBN Officer Ajit Kumar) के ऊपर दर्जनों किसानों ने गंभीर आरोप लगाया है. फार्मरों का कहना है कि अजित कुमार ने हमलोगों का बर्बाद कर दिया है. विभाग का 70 लाख गबन करने के साथ ही किसानों के 2.54 करोड़ लेकर वो भाग गया है. इसको लेकर नगर थाना में 2 एफआईआर दर्ज कराया गया है. विभाग के कार्यालय में ताला भी बंद है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में किसान और पुलिस में झड़प, 10 पुलिसकर्मी घायल, 16 गाड़ियाें में लगा दी आग
BBN अधिकारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन : सुशासन की सरकार में कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी ही गरीब किसानों को लूटने में लगे हैं. यही कारण है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान अब खेती-बारी छोड़कर महानगरों में मजदूरी करने के लिए पलायन कर रहे हैं. मामला बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड का है. जहां के दर्जनों किसानों ने बिहार राज्य बीज निगम के अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों की माने तो लगभग 3 करोड़ रुपये की धान की खरीद हुई थी.
BBN अधिकारी पर घोटाले का आरोप : धान खरीद में से कुछ किसानों को भुगतान करने के बाद बीज निगम के आरोपी अधिकारी अपना मोबाइल नम्बर बन्द कर फरार हो गया है. परेशान किसानों ने सोमवार यानी 23 जनवरी को बक्सर एसपी मनीष कुमार (Buxar SP Manish Kumar) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद उक्त अधिकारी के खिलाफ नगर थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. नगर थाना में पहुंचे किसानों ने बताया कि 3 साल से बिहार राज्य बीज निगम के अधिकारी अजीत कुमार को धान बेचते आ रहे हैं.
'इस साल भी 40 से 50 की संख्या में राजपुर प्रखंड के किसानों ने अपनी धान बीज निगम के अधिकारी अजीत कुमार को बेचा है. जिसकी कुल कीमत लगभग 2.54 करोड़ है. आरोपी अधिकारी ने किसानों को बताया था कि कुछ दिनों में धान की राशि किसानों को उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन राशि नहीं मिली. किसानों का अधिकारी से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद किसानों ने खुद को ठग्गा हुआ महसूस कर अधिकारी की खोजबीन करते मुजफ्फरपुर पहुचे. जंहा उसकी पत्नी और ससुर ने धमकी देकर भगा दिया.' - विजय राय, किसान
आरोपी अधिकारी पर दर्ज हुआ है दो FIR : गौरतलब है कि बिहार राज्य बीज निगम के आरोपी अधिकारी अजीत कुमार पर विभाग के निर्देशक के द्वारा बक्सर नगर थाना में विभाग के 70 लाख रुपए गबन करने का पहले से ही एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसके बाद सोमवार को रात्रि में बक्सर एसपी मनीष कुमार की पहल पर किसानों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर दूसरा एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है.
'थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज है. पुलिस अनुसंधान कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.' - दिनेश कुमार मालाकार, नगर थाना अध्यक्ष
'जिला कृषि पदाधिकारी से इस संदर्भ में जानकारी ले रहा हूं. उसके बाद पूरे मामले को मीडिया के सामने रखा जाएगा. किसानों ने मुझसे इस तरह की कोई शिकायत नहीं की है. मीडिया से ही यह जानकारी अभी मिली है.' - महेंद्र पाल, उप विकास आयुक्त