ETV Bharat / state

बक्सर: RJD के बैनर तले जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में किसान, दी चेतावनी - Social worker Dilip Verma

सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं से महरूम बक्सर के किसानों ने आरेजडी के बैनर तले कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती के खिलाफ आंदोलन की बात कही है, वह इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं.

भरत यादव और दिलीप वर्मा
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:33 PM IST

बक्सर: आरजेडी नेताओं ने जिले के कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने किसानों की योजनाओं में लूटपाट का आरोप लगाते हुए कृषि पदाधिकारी को चेतावनी दी. उनका कहना था कि किसानों की हकमारी बंद करें, नहीं तो कृषि पदाधिकारी का कार्यालय जाना-आना बंद कर देंगे. उन्होंने सरकार से पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

दरअसल, सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं से महरूम बक्सर के किसानों ने आरजेडी के बैनर तले कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती के खिलाफ आंदोलन की बात कही है. वह इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं. उनका आरोप है कि लगातार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आरजेडी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता का बयान

अधिकारियों को जेल भेजने की मांग
आंदोलन की तैयारी में जुटे आरजेडी नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव और समाजसेवी दिलीप वर्मा ने जिला कृषि पदाधिकारी को अगाह करते हुए कहा कि बक्सर को चारागाह ना समझें. जल्द ही किसानों को उनका हक नहीं मिला तो वह उग्र हो जाएंगे. उन्होंने मांग की है कि तमाम घोटालों की जांच हो और वरीय अधिकारियों को जेल भेजा जाए.

  • CM नीतीश को नहीं मिल रहा बिहार का नया विकास आयुक्त, दौड़ में शामिल हैं ये 7 अफसर https://t.co/u1QVroESeR

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'एक मामला सुलझा नहीं कि दूसरा घोटाला उजागर'
बता दें कि बक्सर कृषि कार्यलय ने पहले से ही वैसे लोगों को बीज, कीटनाशक, दुकान का लाइसेंस जारी कर दिया है जो बिना दुकान खोले ही विभाग की सारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने जून महीने में ही किसानों के बीच 700 क्विंटल ढाईचा घास के बीज और 2018-19 में 300 क्विंटल अरहर के बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया था. लेकिन, यह बीज किसानों तक नहीं पहुंच पाया. जिसकी जांच फिलहाल चल ही रही थी. इसी बीच 2014-15 में लाखों रुपये की डिलीवरी पाइप घोटाले का एक और मामला उजागर होने से बक्सर के किसान आक्रोशित हैं.

बक्सर: आरजेडी नेताओं ने जिले के कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने किसानों की योजनाओं में लूटपाट का आरोप लगाते हुए कृषि पदाधिकारी को चेतावनी दी. उनका कहना था कि किसानों की हकमारी बंद करें, नहीं तो कृषि पदाधिकारी का कार्यालय जाना-आना बंद कर देंगे. उन्होंने सरकार से पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

दरअसल, सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं से महरूम बक्सर के किसानों ने आरजेडी के बैनर तले कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती के खिलाफ आंदोलन की बात कही है. वह इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं. उनका आरोप है कि लगातार वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

आरजेडी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता का बयान

अधिकारियों को जेल भेजने की मांग
आंदोलन की तैयारी में जुटे आरजेडी नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव और समाजसेवी दिलीप वर्मा ने जिला कृषि पदाधिकारी को अगाह करते हुए कहा कि बक्सर को चारागाह ना समझें. जल्द ही किसानों को उनका हक नहीं मिला तो वह उग्र हो जाएंगे. उन्होंने मांग की है कि तमाम घोटालों की जांच हो और वरीय अधिकारियों को जेल भेजा जाए.

  • CM नीतीश को नहीं मिल रहा बिहार का नया विकास आयुक्त, दौड़ में शामिल हैं ये 7 अफसर https://t.co/u1QVroESeR

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'एक मामला सुलझा नहीं कि दूसरा घोटाला उजागर'
बता दें कि बक्सर कृषि कार्यलय ने पहले से ही वैसे लोगों को बीज, कीटनाशक, दुकान का लाइसेंस जारी कर दिया है जो बिना दुकान खोले ही विभाग की सारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने जून महीने में ही किसानों के बीच 700 क्विंटल ढाईचा घास के बीज और 2018-19 में 300 क्विंटल अरहर के बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया था. लेकिन, यह बीज किसानों तक नहीं पहुंच पाया. जिसकी जांच फिलहाल चल ही रही थी. इसी बीच 2014-15 में लाखों रुपये की डिलीवरी पाइप घोटाले का एक और मामला उजागर होने से बक्सर के किसान आक्रोशित हैं.

Intro:किसानों की योजनाओ में मची लूट पर राजद नेताओ ने जिलां कृषि पदाधिकारी को दी चेतावनी कहा,किसानों की हकमारी बन्द करे जिलां कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती नही तो कार्यालय से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे किसान।


Body:किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ से महरूम बक्सर के किसान, राजद के बैनर तले कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन चक्रवर्ती के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुट गए,है,लगातार वरीय पदाधिकारियो से शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई करवाई नही होता देख किसानों के सब्र की बांध टूटने लगा है,आंदोलन की तैयारी में जुटे राजद नेता सह पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव एवं समाज सेवी दिलीप वर्मा ने जिलां कृषि पदाधिकारी को आगाह करते हुए कहा कि,बक्सर को चारागाह न समझे जिलां कृषि पदाधिकारी,नही तो कार्यालय से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा,जल्द ही किसानों का हक नही मिला एवं वरीय अधिकारी ने तमाम घोटाले की जांच कर जेल नही भेजा तो बक्सर के किसान सड़को पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ,और जब किसान सड़क पर उतर जाएंगे तो न ही जिलां प्रशासन और न ही सरकार इस भरष्ट अधिकारी को बचा पाएगी। हम आपको बताते चले कि बक्सर कृषि कार्यलय पहले से ही वैसे लोगो को बीज,कीटनाशक,दुकान का लाइसेंस जारी कर दिया है,जो बिना दुकान खोले ही विभाग के सारे योजनाओ का लाभ ले रहे है।

byte-भरत यादव राजद पूर्व जिला अध्यक्ष

vyte-दिलीप वर्मा-सामाजिक कार्यकर्ता


Conclusion:गौरतलब है,की सरकार द्वरा जून महीना में ही किसानों के बीच 700 क्विंटल ढाईचा घास का बीज एवं 2018 -19 में 300 क्विंटल अरहर का बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया था,लेकिन यह बीज किसानों तक नही पहुच पाया जिसपर अभी जांच चल ही रह है,की 2014 -15 में लाखों रुपये की डिलीवरी पाइप घोटाले का एक और मामला उजागर होने से बक्सर के किसान आक्रोशित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.