ETV Bharat / state

इस साल धान की फसल अच्छी होने से खुश हैं बक्सर के किसान - Cash crop

आर्थिक मंदी के बाद भी मौसम की मेहरबानी एवं श्रमिकों की उपलब्धता के कारण जिले के किसान खुशहाल हैं. धान के कटोरे के नाम से विख्यात बक्सर के इलाके में इस बार खरीफ फसल का बंपर उत्पादन होगा.

khushahal
khushahal
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:12 PM IST

बक्सरः कोरोना वैश्विक महामारी के बीच आर्थिक मंदी से जूझ रहे जिले के किसानों के चेहरे पर मुस्कान झलक रहा है. धान के कटोरे के नाम से विख्यात जिले के किसानों को इस बार बाढ़ एवं सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ा है. मौसम की मेहरबानी और श्रमिकों की उपलब्धता के कारण समय से एक माह पूर्व ही, किसानों ने धान फसल की रोपनी संपन्न कर ली है. जिसका परिणाम है कि पूर्वा नक्षत्र में ही धान के गोफे में बाली आ गया है. जबकि प्रत्येक वर्ष एक माह बाद चित्रा नक्षत्र में धान के गोफे में बाली आता था.

buxar
धान की रोपनी करती महिलाएं

क्या कहते है वैज्ञानिक
जिले में फसल की स्थिति को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रामकेवल ने बताया कि जिले में समय-समय पर हो रही बारिश एवं श्रमिकों के उपलब्धता के कारण शत प्रतिशत भूमि पर धान फसल के रोपनी हुआ है. फसल की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बक्सर जिले में इस साल खरीफ फसल की बंपर उत्पादन होगी.

buxar
धान की रोपनी करता किसान

किसानों के चेहरे मुस्कुराएं
वहीं जिले के किसानों ने बताया कि इस बार समय-समय पर बारिश होने के कारण धान की फसल को न तो पम्पसेट से सिंचाई करना पड़ा और ना ही बाढ़ एवं सूखा का सामना करना पड़ा. जिसके कारण जिले में शत प्रतिशत भूमि पर धान की रोपनी हो गई है. समय इसी तरह साथ दिया तो जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस साल धान की फसल हुई अच्छी
जिले के हालात एवं विकास कार्यों का समीक्षा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में निकले, जिला अधिकारी अमन समीर ने किसानों के खेत में खरीफ फसल को देख प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि, इस बार जिले में धान की फसल काफी अच्छी है. अधिकांश बाहर से आये श्रमिकों की ओर से भी इसमें बहुत बड़ा योगदान दिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जिले में इस बार रिकॉर्ड धान का उत्पादन होगा. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि किसानों को समय-समय पर सुविधा मुहैया कराया जाएं और उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

buxar
खेत में जाते किसान
गौरतलब है कि कृषि विभाग की ओर से इस बार बक्सर जिले में 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान फसल उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी में भी मौसम की अनुकूलता के कारण किसान लक्ष्य से अधिक शत प्रतिशत भूमि पर धान फसल के उत्पादन करने में सफलता हासिल की है.
khushahal
धान की फसल

बक्सरः कोरोना वैश्विक महामारी के बीच आर्थिक मंदी से जूझ रहे जिले के किसानों के चेहरे पर मुस्कान झलक रहा है. धान के कटोरे के नाम से विख्यात जिले के किसानों को इस बार बाढ़ एवं सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ा है. मौसम की मेहरबानी और श्रमिकों की उपलब्धता के कारण समय से एक माह पूर्व ही, किसानों ने धान फसल की रोपनी संपन्न कर ली है. जिसका परिणाम है कि पूर्वा नक्षत्र में ही धान के गोफे में बाली आ गया है. जबकि प्रत्येक वर्ष एक माह बाद चित्रा नक्षत्र में धान के गोफे में बाली आता था.

buxar
धान की रोपनी करती महिलाएं

क्या कहते है वैज्ञानिक
जिले में फसल की स्थिति को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रामकेवल ने बताया कि जिले में समय-समय पर हो रही बारिश एवं श्रमिकों के उपलब्धता के कारण शत प्रतिशत भूमि पर धान फसल के रोपनी हुआ है. फसल की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बक्सर जिले में इस साल खरीफ फसल की बंपर उत्पादन होगी.

buxar
धान की रोपनी करता किसान

किसानों के चेहरे मुस्कुराएं
वहीं जिले के किसानों ने बताया कि इस बार समय-समय पर बारिश होने के कारण धान की फसल को न तो पम्पसेट से सिंचाई करना पड़ा और ना ही बाढ़ एवं सूखा का सामना करना पड़ा. जिसके कारण जिले में शत प्रतिशत भूमि पर धान की रोपनी हो गई है. समय इसी तरह साथ दिया तो जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

इस साल धान की फसल हुई अच्छी
जिले के हालात एवं विकास कार्यों का समीक्षा करने के लिए ग्रामीण इलाकों में निकले, जिला अधिकारी अमन समीर ने किसानों के खेत में खरीफ फसल को देख प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि, इस बार जिले में धान की फसल काफी अच्छी है. अधिकांश बाहर से आये श्रमिकों की ओर से भी इसमें बहुत बड़ा योगदान दिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जिले में इस बार रिकॉर्ड धान का उत्पादन होगा. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि किसानों को समय-समय पर सुविधा मुहैया कराया जाएं और उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

buxar
खेत में जाते किसान
गौरतलब है कि कृषि विभाग की ओर से इस बार बक्सर जिले में 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान फसल उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी में भी मौसम की अनुकूलता के कारण किसान लक्ष्य से अधिक शत प्रतिशत भूमि पर धान फसल के उत्पादन करने में सफलता हासिल की है.
khushahal
धान की फसल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.