ETV Bharat / state

'राउर लोगनी के धन्यवाद, रोहनी नक्षत्र में हमनी के बीज मिल गईल' - कृषि अनुसंधान केंद्र

बीज प्राप्त करने के बाद अपने खेत में बीज का छिड़काव कर रहे किसान हरदयाल प्रसाद केसरी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीज समय पर नहीं मिलता तो घान के साथ रवि फसल को भी काफी नुकसान होता.

buxar
buxar
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:52 PM IST

बक्सरः जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बीज नहीं मिला था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र से किसानों को धान उपलब्ध कराया.

वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार बीज
किसानों की समस्या संज्ञान में आने के बाद उप विकास आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. कृषि अनुसंधान केंद्र पर तैनात वैज्ञानिक डॉक्टर मनधाता सिंह ने बताया कि किसान यहां से लगातार धान का बीज लेकर जा रहे हैं. वैज्ञानिकों की पूरी टीम की देखरेख में इस धान के बीज को तैयार किया गया है. जिसकी प्रमाणिकता जांच करने के बाद ही किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद
वहीं, बीज प्राप्त करने के बाद अपने खेत में बीज का छिड़काव कर रहे किसान हरदयाल प्रसाद केसरी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीज समय पर नहीं मिलता तो घान के साथ रवि फसल को भी काफी नुकसान होता.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले की वह खुद जांच करेंगे. साथ ही मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. जिससे भविष्य में किसानों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय से उन्हें खाद और बीज मिल जाए.

बक्सरः जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोहिणी नक्षत्र में किसानों को धान का बीज नहीं मिला था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए कृषि अनुसंधान केंद्र से किसानों को धान उपलब्ध कराया.

वैज्ञानिकों की देखरेख में तैयार बीज
किसानों की समस्या संज्ञान में आने के बाद उप विकास आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. कृषि अनुसंधान केंद्र पर तैनात वैज्ञानिक डॉक्टर मनधाता सिंह ने बताया कि किसान यहां से लगातार धान का बीज लेकर जा रहे हैं. वैज्ञानिकों की पूरी टीम की देखरेख में इस धान के बीज को तैयार किया गया है. जिसकी प्रमाणिकता जांच करने के बाद ही किसानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद
वहीं, बीज प्राप्त करने के बाद अपने खेत में बीज का छिड़काव कर रहे किसान हरदयाल प्रसाद केसरी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीज समय पर नहीं मिलता तो घान के साथ रवि फसल को भी काफी नुकसान होता.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि इस मामले की वह खुद जांच करेंगे. साथ ही मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. जिससे भविष्य में किसानों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और समय से उन्हें खाद और बीज मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.