ETV Bharat / state

बक्सर: किसान की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:21 PM IST

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसमें गांव की महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए.

कॉसेप्ट इमेज

बक्सर: प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो गई है. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर रह नहीं गया है. ताजा मामला जिले के मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव का है. जहां बुधवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक दलित किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

स्थानीय निवासी का बयान

इलाके में कोहराम
मृतक की पहचान 60 वर्षीय देव शरण पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि देव शरण पासवान खेत में अपनी बोरिंग पर सोए थे. जहां बदमाशों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. गांव के लोग सुबह खेत की तरफ गए तो देखा कि खून से लथपथ वो जमीन पर पड़े थे. जिसके बाद से इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां जुटने लगे. फिर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.

बक्सर
मृतक का शव

लोगों को समझाने में पुलिस के छूटे पसीने
घटना को लेकर गांव के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया. इसका सामना मौके पर पहुंची पुलिस को भी करना पडा. स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसमें गांव की महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बक्सर: प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हो गई है. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर रह नहीं गया है. ताजा मामला जिले के मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव का है. जहां बुधवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक दलित किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

स्थानीय निवासी का बयान

इलाके में कोहराम
मृतक की पहचान 60 वर्षीय देव शरण पासवान के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि देव शरण पासवान खेत में अपनी बोरिंग पर सोए थे. जहां बदमाशों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. गांव के लोग सुबह खेत की तरफ गए तो देखा कि खून से लथपथ वो जमीन पर पड़े थे. जिसके बाद से इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां जुटने लगे. फिर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई.

बक्सर
मृतक का शव

लोगों को समझाने में पुलिस के छूटे पसीने
घटना को लेकर गांव के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया. इसका सामना मौके पर पहुंची पुलिस को भी करना पडा. स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसमें गांव की महिलाएं भी शामिल थीं. लोगों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । 60 वर्षीय किसान देव शरण पासवान की हत्या उस समय की गई है जब वह अपने बोरिंग पर सोया हुआ था ।Body:तू डाल डाल तो मैं पात पात । कुछ इसी तरह का खेल चल रहा है बक्सर में पुलिस और अपराधियों के बीच । एक तरफ जहां बक्सर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए थानावार अपराधियों एवं गुंडो की सूची बनाकर सार्वजनिक कर रही है वहीं अपराधी है कि कहीं से भी दबाव में आते नहीं दिख रहे हैं ।ताजा मामला अभी जिले के मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गाँव का है जहाँ अपने बोरिंग पर सोये एक किसान देव शरण पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी है ।गोली किसान की छाती पर मारी गई है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की ।घटना की जानकारी सुबह में लोगों को हुई तो पुलिस को जानकारी दी गई । वहाँ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बाइट कामेश्वर सिंह स्थानीय किसान Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.